गोवा पुलिस के नक़्शे कदम पर चलकर एमपी पुलिस करेगी पर्यटकों की सुरक्षा, नरोत्तम मिश्रा ने दिए निर्देश

गोवा पुलिस के नक़्शे कदम पर चलकर एमपी पुलिस करेगी पर्यटकों की सुरक्षा, नरोत्तम मिश्रा ने दिए निर्देश
Last Updated: 05 अप्रैल 2023

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीते बुधवार को राज्य पुलिस को निर्देश दिया कि यहां आने वाले टूरिस्ट्स की सुरक्षा के लिए समुचित इंतजाम किए जाएं. मिश्रा ने कहा कि एमपी पुलिस को गोआ पुलिस के कामकाज का अध्ययन करना चाहिए, ताकि पर्यटकों की सेफ्टी पर ज्यादा काम किया जा सके. जानकारी के मुताबिक, हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान इस संबंध में राज्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जिसमें प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए.

पर्यटकों के मूल देश और उनकी भाषाओं की भी जानकारी होना चाहिए,

नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश पुलिस को गोवा पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर चलने का आदेश दिया, ताकि राज्य में आने वाले पर्यटकों को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जा सके. गृहमंत्री ने अधिकारियों को मध्य प्रदेश में एक उचित पर्यटक पुलिस व्यवस्था बनाने के लिए पर्यटकों की संख्या, उनके मूल देश और उनके द्वारा बोली जाने वाली भाषाओं के बारे में उचित जानकारी एकत्र करने का भी निर्देश दिया. मिश्रा ने कहा कि इस तरह की जानकारी जुटाकर ही बेहतर व्यवस्था की जा सकती है.

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टूरिस्ट से हुई थी लूट


दरअसल, बीते महीने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक टूरिस्ट से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया. इसको लेकर अब गृह मंत्रालय सख्त हो गया है. इसी के साथ, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गोवा में काफी ज्यादा संख्या में टूरिस्ट आते हैं और गोवा पुलिस उनकी सुरक्षा करती है. इसी प्रकार अब मध्य प्रदेश पुलिस भी पर्यटक सुरक्षा के कड़े इंतजाम करेगी. गोवा पुलिस की कार्यप्रणाली का अध्ययन करने और उनकी व्यवस्था देखने के लिए एमपी पुलिस का एक दल जाएगा. 

Leave a comment
 

Latest Columbus News