Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में मोरबी हादसे का क्या पड़ेगा असर, बीजेपी के लिए बढ़ेगी मुसीबत ?

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में मोरबी हादसे का क्या पड़ेगा असर, बीजेपी के लिए बढ़ेगी मुसीबत ?
Last Updated: 05 अप्रैल 2023

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का एलान किया जाएगा. गुजरात चुनाव के लिए AAP काफी एक्टिव दिख रही है.

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज गुरुवार को 12 बजे चुनाव आयोग एलान करेगा. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी सहित विपक्षी दल कांग्रेस भी अच्छी तरह से तैयार है. वहीं इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) भी काफी एक्टिव नजर आ रही है. इसी बीच गुजरात चुनाव से ठीक पहले मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर विपक्षी दल निशाना साधे हुए हैं.

रविवार 30 अक्टूबर को हुए मोरबी पुल हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो गई है. चुनाव से ठीक पहले मोरबी हादसा होना बीजेपी के लिए मुसीबत बन सकता है. क्योंकि हादसे के बाद विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. वहीं गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी इस हादसे के लिए गुजरात सरकार को जिम्मेदार बताया है. 

मोरबी में पिछले चुनाव में BJP नहीं जीती थी एक भी सीट

वहीं अगर मोरबी जिले में बीजेपी की पिछले चुनाव की स्थिति की बात करें तो जिले की तीनों विधानसभाओं पर साल 2017 के चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी. इस चुनाव में मोरबी की तीनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. मोरबी विधानसभा सीट से कांग्रेस के ब्रजेश मेरजा ने 3419 वोटों से जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही जिले की टंकारा और वांकानेर पर भी कांग्रेस ने चुनाव जीता था.

साल 2017 के चुनाव में ऐसा रहा BJP और कांग्रेस का रिजल्ट

साल 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से पार्टी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की. इस चुनाव में बीजेपी को टोटल 14724031 वोट मिले. इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश में 177 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे जिसमें से कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की. इस दौरान कांग्रेस के खाते में टोटल 12437661 वोट आए.

Leave a comment