Madhya Pradesh: MP में कल दूसरे चरण के मतदान, चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन, 29 अप्रैल तक कर सकेंगे नाम वापसी

Madhya Pradesh: MP में कल दूसरे चरण के मतदान, चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन, 29 अप्रैल तक कर सकेंगे नाम वापसी
Last Updated: 25 अप्रैल 2024

लोकसभा चुनावों को लेकर मध्य प्रदेश में कल दूसरे चरण के मतदान होंगे। साथ ही आज 25 अप्रैल को चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Lok Sabha Election 2024: देशभर में इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। इसी दौरान मध्य प्रदेश की बात करें तो शुक्रवार, 26 अप्रैल, 2024 को दूसरे चरण की 6 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग करवाई जाएगी। जिसके लिए आज ही मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मतदान से पहले माकपोल होगा ताकि वोटिंग सुचारू रूप से संचालित की जा सके। वहीं दूसरी ओर चौथे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज (25 अप्रैल) पूरी हो जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार 29 अप्रैल तक नाम वापसी कर सकेंगे। 

MP में दूसरे चरण के चुनाव

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते दूसरे चरण में लोकसभा की 6 सीटों पर मतदान होगा। इसमें दमोह, सतना, टीकमगढ़, रीवा, खजुराहो और होशंगाबाद शामिल है। 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 तक मतदाता यहां अपने मतदान का उपयोग करेंगे। प्रदेश में वहीं पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को करवाई गई थी।

चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया 

मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए आज गुरुवार (25 अप्रैल) को अंतिम दिन है। MP में चौथे चरण के मतदान इंदौर, मंदसौर उज्जैन, रतलाम, खरगोन और धाम में होंगे। जिसके लिए नामांकन आज 3 बजे पुरे कर लिए जाएंगे। निश्चित समय के बाद नामांकन दायर नहीं कर सकेंगे। आज दोपहर तीन बजे तक नामांकन जमा करने का समय है।

नाम वापसी 29 अप्रैल तक

बताया जा रहा है कि मप्र में चौथे चरण के चुनाव के लिए जो उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं, उनके नामांकन पत्रों की 26 अप्रैल तक जांच की जाएगी। इसके बाद 29 अप्रैल तक उम्मीदवारों के पास नाम वापस लेने का समय होगा। बता दें कि इन लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान डाला जाएगा।

निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश की घोषणा

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, वोटिंग के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किए गए हैं। वहीं, बिना किसी परेशानी के मतदान कराने के लिए निर्वाचन क्षेत्रों में कड़े पुलिस बंदोबस्त किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा होटल, लाज और धर्मशालाओं पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।

Leave a comment