Manipur: 30 अप्रैल को बाहरी मणिपुर के 6 मतदान केंद्रों पर होगी री-वोटिंग, चुनाव आयोग ने दिया निर्देश

Manipur: 30 अप्रैल को बाहरी मणिपुर के 6 मतदान केंद्रों पर होगी री-वोटिंग, चुनाव आयोग ने दिया निर्देश
Last Updated: 28 अप्रैल 2024

चुनाव आयोग ने बाहरी मणिपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग को शून्य घोषित कर दिया है। आयोग ने 30 अप्रैल को इन केंद्रों पर नए सिरे से  मतदान कराने को कहा है।

Lok Sabha Election:  भारतीय चुनाव आयोग ने बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को हुई वोटिंग को लकेर निर्देश जारी किया है। आयोग ने शनिवार (27 अप्रैल) को इन केंद्रों पर 30 अप्रैल को री-वोटिंग करने का एलान किया है। चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 58(2) और 58(2) के तहत इनको शून्य घोषित कर दिया।

30 अप्रैल को री-वोटिंग

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, बाहरी मणिपुर में 26 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को सूचीबद्ध 6 मतदान केंद्रों पर की गई वोटिंग को शून्य करने का एलान किया है। इन केंद्रों पर नए सिरे से वोटिंग कराने के लिए आयोग ने 30 अप्रैल, 2024 की तारीख तय की गई है। बताया जा रहा है कि मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा की, कि मतदान केंद्रों पर री-वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि चुनावी प्रक्रिया कानूनी प्रावधानों के अनुपालन में सुचारू और निष्पक्ष रूप से आगे बढ़े।

इन मतदान केंद्रों पर होगी री-वोटिंग

बता दें कि मणिपुर के जिन 6 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान होने हैं उनमें 44- उखरूल (ST) के चार केंद्र - 44/20- शांगशक, 44/36-उखरूल (A), 44/41-उखरूल (D-1), 44/50-उखरूल (F)

45-चिंगई (ST) के एक - 45/14- चिंगई मतदान केंद्र और 47-करोंग (ST) का 47/33-ओईम (A1) शामिल हैं।

77.32 % मतदान हुए

अशांत राज्य मणिपुर में कड़ी सुरक्षा तैनाती के बीच मतदान हुआ। बताया गया कि वहां उल्लेखनीय रूप से 77.32 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार कथित तौर पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा की गई हिंसात्मक घटनाओं के कारण चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हुई थी। एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की तोड़-फोड़ के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPF) के समर्थकों के बीच झगड़े की भी सूचना मिली थी।

Leave a comment
 

Latest Columbus News

ट्रेंडिंग News