Odisha: भाजपा ने 8 विधानसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, BJD ने तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए

Odisha: भाजपा ने 8 विधानसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, BJD ने तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
Last Updated: 28 अप्रैल 2024

चुनावों के चलते ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (27 अप्रैल) को बीजद (BJD) ने 3 भाजपा ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। वहीं भाजपा ने 4 दल बदल करने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

विधानसभा चुनाव: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ओडिशा के लिए शनिवार (27 अप्रैल) को चौथे चरण के विधानसभा सीट के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जिनमें पार्टी ने आज 8 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। वहीं बीजद ने भी अपने 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। भाजपा में चंपुआ विधानसभा सीट से वरिष्ठ  मुरली मनोहर शर्मा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है जबकि अभिनेता अरिंदम राय को सालेपुर से उम्मीदवार चुना है। उसी तरह बीजद से आने वाले सीमारानी नायक को हिन्दोल से टिकट दी।

लिस्ट में शामिल प्रत्याशियों के नाम

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार (27 अप्रैल) को ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए 8 और उम्मीदवारों के नामों का एलान किया। भाजपा की ओर से आज विधायकों के लिए जारी लिस्ट में चंपुआ विधानसभा सीट से मुरली मनोहर शर्मा, सालेपुर विधानसभा सीट से अभिनेता अरिंदम राय, बस्ता विधानसभा सीट से रवीन्द्र अंडिया, तेलकोई विधानसभा सीट से डॉ.फकीर मोहन नायक, बासुदेवपुर विधानसभा सीट से बाणकल्याण महांति, हिन्दोल विधानसभा सीट से सीमा रानी नायक, केन्द्रापड़ा विधानसभा सीट से गीतांजलि सेठी और खुर्दा विधानसभा सीट से प्रशांत जगदेव शामिल हैं।

भाजपा ने प्रशांत जगदेव को बनाया उम्मीदवार

बताया जा रहा है कि चिलिका से बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व विधायक जगदेव को भाजपा में शामिल होने से पहले ही पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। इस बार वह भाजपा उम्मीदवार की सीट से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 147 विधानसभा सीट में से 140 सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं बीजद ने 141 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि कांग्रेस ने 138 उम्मीदवार घोषित किए हैं। चुनावों के दौरान ओडिशा में चार चरणों में विधानसभा चुनाव सम्पन कराए जाएंगे।

Leave a comment
 

Latest Columbus News