Punjab: किसान यूनियन का बड़ा एलान, 20 जून को करेंगे रेलवे का चक्का जाम, शंभू बॉर्डर पर देंगे धरना

Punjab: किसान यूनियन का बड़ा एलान, 20 जून को करेंगे रेलवे का चक्का जाम, शंभू बॉर्डर पर देंगे धरना
Last Updated: 17 जून 2024

भारतीय किसान यूनयिन अन्य किसान संगठनों की हुई मीटिंग में बड़ा एलान किया है। किसान यूनियन 20 जून को फिर से रेलवे का चक्का जाम कर शंभू बॉर्डर पर धरना देने वाले हैं।

Farmers Protest: पंजाब के किसानों ने एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ शंभू बॉर्डर पर धरना देने का एलान किया है। भारतीय किसान यूनियन अन्य किसान संगठनों की एक मीटिंग हुई, जिसमें सभी किसानों ने फैसला लिया कि, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।

ऐसे में शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा दोबारा धरने देने का फैसला किया गया। जिसमें रेल ट्रैक को जाम किया जाएगा। इस दौरान किसान यूनियन 20 जून को शंभू बॉर्डर पर धरना देने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों से रवाना होंगे।

20 को शंभू बॉर्डर पर धरना

किसान यूनियन के नेता जसबीर सिंह पिद्दी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मांगों को लेकर किसान संगठनों की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में किसानों के प्रदर्शन को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

किसानों ने फैसला लिया है कि यूनियन के सभी किसान 20 जून को शंभू बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। बताया कि इस बार यह धरना तब तक चलेगा जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगे मान ले।

शंभू बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन

बता दें कि, वहीं सयुंक्त किसान मोर्चा के नेता सलविंदर सिंह ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर दिए धरने को लगभग चार महीने बीत चुके हैं। इस दौरान किसान भाइयों को  मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार किसान यूनियन के नेता शंभू बॉर्डर पर और भी तेजी के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर बलविंदर सिंह बिल्ला, जगतार सिंह, सतनाम सिंह के साथ ज्यादा संख्या में किसान भाई मौजूद रहे।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News