Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत आज करेगा अपने अभियान कि शुरुआत, शूटिंग में हासिल कर सकते हैं मेडल, भारतीय टीम के मुकाबले की लिस्ट

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत आज करेगा अपने अभियान कि शुरुआत, शूटिंग में हासिल कर सकते हैं मेडल, भारतीय टीम के मुकाबले की लिस्ट
Last Updated: 27 जुलाई 2024

 

Olympic Games Paris 2024
26 July 2024 – 11 August 2024
 

 

 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत आज करेगा अपने अभियान कि शुरुआत, शूटिंग में हासिल कर सकते हैं मेडल, भारतीय टीम के मुकाबले की लिस्ट 

पेरिस ओलंपिक 2024 का 26 जुलाई को उद्घाटन समारोह हुआ। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 27 जुलाई से करने वाली हैं। बता दें भारत की हॉकी टीम, निशानेबाजी और विभिन्न खेलों के एथलीटों के कई इवेंट शनिवार कोप होने वाले हैं। भारतीय खिलाडी पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और अनेक एथलीट अपने देश के लिए पदक जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की शानदार शुरुआत हुई। तीरंदाजी टीमों ने 25 जुलाई को उत्कृष्ट प्रदर्शन करके दिखाया। इस इवेंट का 26 जुलाई को उद्घाटन समारोह हुआ। अब 27 जुलाई (शनिवार) भारतीय टीम के कई मुकाबले होने हैं। बता दें भारत की हॉकी टीम, निशानेबाजी और विभिन्न खेलों के एथलीटों के कई कार्यक्रम के माध्यम से पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और अनेक एथलीट अपने देश के लिए पदक जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। भारत को हॉकी टीम से भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की उम्मीद हैं।

भारतीय टीम के आज के मुकाबले

Paris Olympics 2024 games schedule 

1. बैडमिंटन

* मेंस सिंगल ग्रुप स्टेज (एच एस प्रणय और लक्ष्य सेन) - मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से

* विमंस सिंगल ग्रुप स्टेज (पीवी सिंधु) - मुकाबला दोपहर 12:50 बजे से

* मेंस डबल ग्रुप स्टेज (सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी) - मुकाबला दोपहर 1:40 बजे से

* विमेंस डबल ग्रुप स्टेज (तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा) - मुकाबला दोपहर 1:40 बजे से

2. मुक्केबाजी

* महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 32 में भारत की ओर से प्रीति पवार - मुकाबला शाम 7:00 बजे से

3. हॉकी

* मेंस ग्रुप बी का मुकाबला: भारत बनाम न्यूजीलैंड - रात 9:00 बजे से

4. रोइंग

* मेंस सिंगल स्कल्स हीट (बलराज पंवार) - मुकाबला दोपहर 12:30 बजे से

5. शूटिंग

* मिक् टीम 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन (संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल) - मुकाबला दोपहर 12:30 बजे से

* मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन (सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा) - मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से

* मिक् टीम 10 मीटर एयर राइफल मेडल राउंड - मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से

* 10 मीटर एयर पिस्टल विमंस क्वालिफिकेशन (रिदम सांगवान और मनु भाकर) - मुकाबला शाम 4:00 बजे से

6. टेनिस

* मेंस सिंगल फर्स्ट राउंड (सुमित नागल) - मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से

* मेंस डबल फर्स्ट राउंड (रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी) - मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से

7. टेबल टेनिस

* मेंस सिंगल प्राइमरी राउंड - मुकाबला शाम 6:30 बजे से

* विमंस सिंगल प्राइमरी राउंड - मुकाबला शाम 6:30 बजे से

* मेंस सिंगल राउंड 64 (शरथ कमल और हरमीत देसाई) - मुकाबला दोपहर 11:30 बजे से

* विमंस सिंगल राउंड 64 (मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला) - मुकाबला दोपहर 11:30 बजे से

Leave a comment