गर्मी की दस्तक के बीच शुक्रवार रात राजस्थान के कई जिलों में ओले के साथ बारिश हुई, तो कई जगह हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। वही भीलवाड़ा क्षेत्र में मौसम एक बार फिर पलटा है। जहां दिन में तेज गर्मी पड़ रही थी। वहीं रात को अचानक से कई इलाकों में बादलों ने अपना डेरा डाल दिया। देर रात बदनौर में बारिश के साथ ओले गिरे है और आस - पास के क्षेत्रों तेज़ हवा के साथ में बूंदाबांदी हुई है। मौसम के अचानक से बदलने के बाद जिले में एक बार फिर से गुलाबी सर्दी का एहसास हुआ है। साथ ही मौसम सुहावना हो गया है।
पिछले दस दिनों के मौसम की बात करें तो जिले में गर्मी ने दस्तक दे दी है। दिन में जहां तेज धूप पड़ रही है। वहीं रात में भी लोगों ने घरों में पंखे चलाने शुरू कर दिए है। दिन का तापमान 33 डिग्री तक पहुंच रहा है। वहीं रात को तापमान 27 डिग्री का ऐहसास हो रहा है। वहीं रात को बारिश के बाद तापमान में गिरावट महसूस की गई है। मौसम विभाग साइट की माने तो जिले में एक दो दिन बादल छाए रहेंगे। इसका असर तापमान पर नजर आएगा।