Uttarakhand Weather News: रविवार को मजबूत रहेगा पश्चिमी विक्षोभ, चुनाव प्रचार के बीच आंधी और बारिश की एंट्री

Uttarakhand Weather News: रविवार को मजबूत रहेगा पश्चिमी विक्षोभ, चुनाव प्रचार के बीच आंधी और बारिश की एंट्री
Last Updated: 14 अप्रैल 2024

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले तीन दिन तक सबसे मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहन का पूर्वानुमान जारी किया है। कुमाऊं और अन्य स्थानों पर चुनाव प्रचार के बीच प्रत्याशी का स्वागत से पहले आंधी बारिश की एंट्री हो सकती हैं

चंपावत: प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के लिए केवल चार दिन का समय शेष रहा है। इस बीच मौसम ने एक बार फिर करवट लेकर अपना रंग दिखने के लिए तैयार है। 14 अप्रेल से 16 अप्रैल के बीच प्रदेश के अधिकांश हिस्सों पर काले बादल छाने के साथ अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात या फिर गर्जना के साथ ओले पड़ने की संभावना हैं।

अंधड़ के साथ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने और तेज अंधड़ के साथ फुआरेदार बरसात होने को लेकर अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक मजबूत कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। रविवार (१४ अप्रेल) को कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में अधिकांश जगहों पर हल्की-फुल्की वर्षा देखने को मिल सकती हैं।

इसके अलावा चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर में कहीं कहीं बहुत हल्की से भी हल्की यानी सामान्य बूंदाबादी होने की संभावना है। कुमाऊं में किसी किसी क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ 45 किमी प्रति घंटेकी रफ्तार से झोंकेदार सनसनाती हवा चलने को लेकर भी मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। 15 अप्रैल को इसका असर काफी कम मटर में देखने को मिलेगा।

ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के आसार

मौसम विज्ञानी ने बताया कि 16 अप्रैल को यह विक्षोप कमजोर पड़ जाएंगा। जिसके कारण मंगलवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम कुमार सिंह ने बताया कि 14 अप्रेल और 15 अप्रैल को 3450 मीटर से भी अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने की आश है। बदले मौसम के कारण विभाग ने अंधड़ और ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरतने के साथ-साथ किसानों से कटी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर भंडारण करने की सलाह दी हैं।

Leave a comment