लोकसभा चुनाव 2024 का असर भर्ती परीक्षाओं पर भी देखने को मिला है। चुनाव की तारीखों को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तीन भर्ती परीक्षाओं की दिनांक में आकस्मिक परिवर्तन किया गया हैं।
प्रयागराज: लोकसभा चुनाव की तारीखों से परीक्षा की दिनांक टकराने से कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में आकस्मिक बदलाव किया गया है। विभाग द्वारा मई और जून महीने के प्रथम सप्ताह में होने वाली परीक्षाओं की तारीख में संशोधन किया गया है। इसके साथ ही कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल)-2024 की परीक्षा के लिए भी दिनांक की घोषणा की गई हैं।
लोकसभा चुनाव चुनाव के कारण बदलाव
Subkuz.com की जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच एसएससी (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) के तीन भर्तियों की परीक्षा तारीख पड़ रही है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की सेलेक्शन पोस्ट- 12 की भर्ती की आनलाइन परीक्षा छह मई, सात मई और आठ मई को होनी वाली थी। अब इसकी परीक्षा 24 जून, 25 जून और 26 जून को आयोजित कराई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस बल और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आवेदन चार मार्च को शुरू हुए थे। तथा इसकी परीक्षा 9 मई, 10 मई और 13 मई को आयोजित होने वाली थी। लेकिन चुनाव के कारण अब इसकी परीक्षा 27 जून, 28 जून और 29 जून को करवाई जाएगी। जेई (जूनियर इंजिनियर) भर्ती का विज्ञापन 28 मार्च को जार किया गया था और इसकी परीक्षा चार जून, पांच जून और छह जून को होने वाली थी। लेकिन अब यह परीक्षा चुनाव परिणाम के बाद पांच जून, छह जून और सात जून को आयोजित की जाएगी।