Bihar: केके पाठक ने शिक्षा विभाग पर लिया एक्शन, बिना मान्यता के संचालित 94 प्राइवेट स्कूलों को बंद कराने के दिए निर्देश

Bihar: केके पाठक ने शिक्षा विभाग पर लिया एक्शन, बिना मान्यता के संचालित 94 प्राइवेट स्कूलों को बंद कराने के दिए निर्देश
Last Updated: 16 मई 2024

शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (Additional Chief Secretary) KK Pathak ने बुधवार (15 मई) को बिना मान्यता प्राप्त के संचालित होने वाले स्कूलों को बंद कराने के लिए राज्य के सभी जिला अधिकारीयों को निर्देश दिया है।

Bhagalpur News:  KK पाठक ने जिले में बिना मान्यता प्राप्त संचालित होने वाले 94 प्राइवेट स्कूलों को सात दिनों में बंद कराने का निर्देश जारी किया है। साथ ही कहा है कि इन अस्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूलों में कराया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (Additional Chief Secretary KK Pathak) ने बुधवार (15 मई) को बिना मान्यता के संचालित होने वाले इन स्कूलों को लेकर राज्य के सभी जिलों को निर्देश दिया है। इसके अलावा इन सभी की रिपोर्ट विभाग को भेंजने को कहा।

94 प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के निर्देश

इस संबंध में DPO डॉ. जमाल मुस्ताफा ने बताया कि जिले में कुल 330 निजी स्कूल हैं। बीते कई महीनों से शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए दबाव के बाद अब तक 236 प्राइवेट स्कूलों ने मान्यता प्राप्त की है। जबकि वहां के  94 ऐसे स्कूल हैं, जिन्होंने अभी तक मान्यता हासिल नहीं की है।

उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे स्कूल को चिह्नित कर 3 दिन में शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजें, ताकि बिना मान्यता प्राप्त पत्र के संचालित होने वाले स्कूलों को बंद कराया जा सके।

सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन

इनके अलावा शिक्षा विभाग ने स्कूलों के सामने में भी बदलाव किया है। जिसमें सभी स्कूल 16 मई से 30 जून तक सुबह 6:00 से दोपहर 1:30 तक संचालित होंगे। इसको लेकर विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि बुधवार (15 मई) को स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी खत्म हो गई।

दरअसल, KK पाठक ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जिसके तहत इन स्कूलों को मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित करने का निर्देश जारी किया है। निर्देशानुसार कहा गया है कि सुबह 6:00 से 12:00 बजे तक स्कूलों में कक्षाओं का संचालन होगा और 12:00 बजे बच्चों की छुट्टी के बाद 1:30 बजे तक स्कूलों में शिक्षक रहते हुए अगले दिन की पाठ तालिका तैयार करेंगे।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा दो पालियों में स्कूलों का निरीक्षण का रोस्टर बनाया गया है। जिसमें 250 कर्मी में निरीक्षण करेंगे। उन निरीक्षण कर्मीयों को निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी स्कूलों का शत प्रतिशत निरीक्षण हो। अगर किसी कारण से भी निरीक्षण नहीं किया गया तो उन कर्मियों का भी वेतन काटा जाएगा।

Leave a comment
 

Latest Columbus News

ट्रेंडिंग News