Columbus

NEP 2020 in Maharashtra: महाराष्ट्र में नई शिक्षा नीति लागू, जानिए क्या होगा बदलाव

🎧 Listen in Audio
0:00

महाराष्ट्र में 2025-26 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होगी। कक्षा 1 से 5 तक हिंदी अनिवार्य होगी और नई शिक्षा प्रणाली 5+3+3+4 मॉडल पर आधारित होगी।

NEP 2020 Implementation in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को 2025-26 से राज्य में चरणबद्ध तरीके से लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस नीति के तहत मराठी और इंग्लिश मध्यम स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक हिंदी को compulsory third language के रूप में पढ़ाया जाएगा।

क्या होंगे बड़े बदलाव?

- यह policy कक्षा 1 से 2025-26 में शुरू होकर 2028-29 तक सभी classes में लागू की जाएगी।

- State में अब 5+3+3+4 एजुकेशन स्ट्रक्चर को अपनाया जाएगा।

- SCERT और बालभारती द्वारा syllabus को लोकल कॉन्टेक्स्ट में डेवेलोप किया जाएगा।

- हिंदी को third compulsory language के रूप में शामिल किया गया है — खासकर Marathi और English medium स्कूलों के लिए।

- 2025 तक 80% teachers को digital tools और modern teaching methods में train किया जाएगा।

Curriculum और Language Policy में बड़े बदलाव

महाराष्ट्र में पहले से ही तीन language system काम कर रहा है, जिसमें Marathi और English अनिवार्य थीं। लेकिन अब government ने हिंदी को भी इस model में add कर दिया है। इसका असर primary education structure पर देखने को मिलेगा, जहाँ multilingual learning पर ज़ोर दिया जाएगा।

साथ ही syllabus को भी completely revise किया जा रहा है। अब किताबें NCERT guidelines के हिसाब से तैयार की जाएंगी, जिनमें local language और geography को ध्यान में रखते हुए social science subjects को redesign किया जाएगा।

इम्प्लीमेंटेशन और टीचर ट्रेनिंग

NEP को effectively implement करने के लिए आंगनवाड़ी और primary teachers के लिए special training workshops आयोजित की जाएंगी। Government का objective है कि आने वाले वर्षों में Maharashtra के students को national और global स्तर पर competitive बनाया जाए।

Leave a comment