उत्तर प्रदेश: IAS अधिकारी सुहास एलवाई को पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर CM योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश: IAS अधिकारी सुहास एलवाई को पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर CM योगी ने दी बधाई
Last Updated: 27 फरवरी 2024

उत्तर प्रदेश: IAS अधिकारी सुहास एलवाई को पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर CM योगी ने दी बधाई 

यूपी के IAS अफसर सुहास एलवाई ने पट्टाया (थाईलैंड) में आयोजित BWF पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुष एकल एसएल (SL) 4 स्पर्धा फ़ाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

सुहास LY : उत्तर प्रदेश के IAS अफसर सुहास एलवाई (Suhas LY) ने रविवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सुहास एलवाई (Suhas LY) ने BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर गौरव हासिल किया। पैरालंपिक सिल्वर मेडल विजेता दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सुहास एलवाई ने SL 4 फ़ाइनल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। जिसमें इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 21-18, 21-18 से हराया और पहला विश्व खिताब जीतकर इतिहास रचा।

सीएम योगी ने दी बधाई

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मिडिया प्लेटफर्म 'X' पर सुहास LY को बधाई देते हुए लिखा -' पटाया (थाईलैंड) में BWF विश्व चैंपियनशिप 2024 में विश्व चैंपियनशिप बनने पर सुहास LY को बधाई। फाइनल में आपकी जीत समर्पण और उत्कृष्टता का एक शानदार उदाहरण है। आपके भविष्य के सभी प्रयासों में अद्वितीय सफलता की कामना करता हूं। हम सभी को गर्व है।'

सुहास एलवाई ने रचा इतिहास

सुहास LY देश की ब्यूरोक्रेसी में पैरा गेम्स में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले IAS अफसर हैं। इससे पहले भी उन्होंने खेल की दुनिया में भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। वर्ष 2007 से सुहास LY उत्तर प्रदेश कैडर में बैच के IAS अफसर हैं।

subkuz.com को मिली जानकरी के मुताबिक, सुहास LY मूल रूप से कर्नाटक के शिमोगा जिले के रहने वाले हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान यूपी सरकार ने सुहास LY को 3 मार्च 2020 को गौतमबुद्ध नगर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा था। सुहास LY महाराजगंज, प्रयागराज, जौनपुर, सोनभद्र, हाथरस और आजमगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं। फरवरी 2023 में उनको खेलकूद विभाग का सचिव (Secretary of Sports Department) नियुक्त किया गया था।

 

 

 

Shaurya Sharma

- Wed, 08 May 2024

HI

Leave a comment