उत्तर प्रदेश: यूपी कैबिनेट की आज पहली बैठक, शपथ ग्रहण के बाद एक्शन में योगी सरकार

उत्तर प्रदेश: यूपी कैबिनेट की आज पहली बैठक, शपथ ग्रहण के बाद एक्शन में योगी सरकार
Last Updated: 11 जून 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे के बाद मंगलवार (11 जून) को करीब 11 बजे योगी सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक होगी। योगी सरकार की इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को पास किया जाएगा।

UP Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को कैबिनेट की बुलाई है। बता  दें कि यह बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरु होगी। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। आचार सहिंता के तहत कई योजनाओं पर रोक लगी हुई थी, आज उन पर भी मोहर लगा दी जाएगी।

बैठक में प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

मिली जानकारी के अनुसार यूपी में आज की कैबिनेट बैठक में तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिनमें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को यूपी में कम सीटें मिलने के पीछे की वजह पर भी समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही आज की इस बैठक में यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पॉलिसी पर भी चर्चा हो सकती है।

इसके अलावा बता दें कि बैठक में कुछ अन् प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई जा सकती है। इनमें औद्योगिक विकास, IT, नगर विकास, गृह विभाग, PWD, कृषि, नगर विकास, गृह विभाग और चिकित्सा विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बताया जा रहा है कि लखनऊ के लोकभवन में आज मंगलवार (11 जून) को यूपी कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कानपुर IIT में मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट की स्थापना के लिए 50 करोड़ के अंशदान के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है। वहीं यूपी में धार्मिक पर्यटन के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, इसके अलावा यूपी में बीजेपी को मिली हार के साथ-साथ 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के रोडमैप पर भी तैयारी शुरू करने का एलान हो सकता है। 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में ही लगा है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से BJP केवल 33 सीटों पर ही जीत हासिल की, जबकि समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिलीं।  

Leave a comment
 

Latest News