Wayanad Weather Update: वायनाड में भयंकर तबाही के बाद भी मंडरा रहा खतरा: मौसम विभाग ने तेज बारिश का किया अलर्ट जारी, पढ़े पूरी खबर
मौसम विभाग ने केरल के पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिले में बुधवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वायनाड, कोझिकोड़, कन्नूर और कासरगोड़ जिले में भी तेज बारिश की आशंका है। भूस्खलन की घटना और लगातार हो रही बारिश को देखते केरल के 11 जिलों में सरकार ने एक दिन का स्कूल और कॉलेज में अवकाश घोषित किया हैं।
वायनाड: केरल में भारी बरसात ने भयंकर तबाही मचा रखी है। वायनाड में मंगलवार को हुई भूस्खलन की घटना में अब तक 150 के करीब व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और सैंकड़ों लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है। सेना के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए है। घटना के बाद केरल सरकार ने दो दिनों का शोक घोषित किया हैं। सुरक्षा टीम राहत और बचाव का कार्य में जुटी हुई हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने कई जिलों तेज हवा के साथ मुसलाधार बरसात होने की आशंका जताई हैं।
बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज में छुट्टी का ऐलान
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केरल के पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिले में भीषण बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही वायनाड, कोझिकोड़, कन्नूर और कासरगोड़ जिले में भी भारी बरसात होने की आशंका जताई गई है। आपदा की घटना और लगातार हो रही बरसात को देखते हुए केरल सरकार ने 11 जिलों- कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, वायनाड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, इडुक्की, एर्नाकुलम, अलाप्पुझा और पथानामथिट्टा में एक दिन के लिए स्कूल और कॉलेज की छुट्टी का ऐलान किया हैं।
वायनाड में भूस्खलन से मची भयंकर तबाही
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायनाड में भारी बरसात पहाड़ो से आफत बनकर जमीन पर उत्तरी थी. मंगलवार को भूस्खलन के कारण चार गांव पूरी तरह पानी में बह गए. इस घटना में जान-माल की भारी क्षति हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि वायनाड की मेप्पाडी, मुबदक्कई और चूरल मला पहाड़ियों पर करीब रात 8:48 बजे पहला भूस्खलन हुआ. उसके बाद चुरल माला पहाड़ी में प्रातः 4:35 बजे दूसरा लैंडस्लाइड हुआ। जानकारी के मुताबिक अब तक 150 के करीब लोगों के मरने की खबर मिली हैं और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका हैं।
घटना पर सीएम विजयन ने जताया दुःख
बताया जा रहा है की घटना के बाद मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन ने दुःख जताया है. वह लगातार वायनाड के हालातों पर नजर गड़ाए हुए हैं। सीएम विजयन ने इस घटना पर दुःख जहीर करते हुए कठिन समय में लोगों की मदद करने के लिए सभी को एक साथ आने का आग्रह किया। साथ ही केंद्र सरकार से हरसंभव मदद देने की अपील की है। सीएम विजयन जी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सभी राज्यों से योगदान देने के लिए आग्रह किया हैं।