Champions Trophy 2025: "पाकिस्तान में टैलेंट बचा भी है या खत्म हो गया?" शोएब अख्तर ने मोहम्मद हफीज की बोलती बंद की

🎧 Listen in Audio
0:00

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटरों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने साथी मोहम्मद हफीज के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें हफीज ने कहा था कि पाकिस्तान में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। अख्तर ने सवाल उठाते हुए पूछा, "कौन सा टैलेंट है? किस चीज का..." उन्होंने आगे कहा कि वे पिछले 20 साल से यह सुन रहे हैं, लेकिन वास्तव में कोई टैलेंट नहीं है। इस दौरान अख्तर ने कप्तान मोहम्मद रिजवान की भी आलोचना की।

शोएब अख्तर ने लगाई मोहम्मद हफीज की क्लास

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटरों के बीच बहस तेज हो गई है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद हफीज के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। अख्तर ने गुस्से में सवाल किया, "कौन सा टैलेंट? कहां है टैलेंट? पिछले 20 साल से यही सुन रहा हूं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है!"

हार पर शोएब अख्तर का तंज, बोले- कोई सरप्राइज नहीं

भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट पर सवाल उठने लगे हैं। शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा, "मुझे टीम की हार से कोई हैरानी नहीं हुई। पहले से पता था कि ऐसा ही होगा।" उन्होंने टीम की कमजोर रणनीति, खराब चयन और लचर प्रदर्शन पर जमकर निशाना साधा।

बॉलीवुड गाने से निकाली भड़ास

भारत से हार के बाद शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज ने एक टीवी शो में "दिल के अरमान आंसुओं में बह गए" गाकर अपनी निराशा जाहिर की थी। अब शोएब अख्तर ने इस पर तंज कसते हुए कहा, "गाना गाने से कुछ नहीं होगा, क्रिकेट खेलना सीखो!" लगातार हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया, रणनीति और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना यह दिखाती है कि पाकिस्तान क्रिकेट को अब बड़े बदलावों की जरूरत है, वरना आगे भी यही हाल होगा।

Leave a comment