Cricket News: भारत का श्रीलंका दौरा खत्म... अगली सीरीज किस देश के साथ खेलने उतरेगी टीम इंडिया? जानिए मुकाबले की पूरी जानकारी

Cricket News: भारत का श्रीलंका दौरा खत्म... अगली सीरीज किस देश के साथ खेलने उतरेगी टीम इंडिया? जानिए मुकाबले की पूरी जानकारी
Last Updated: 09 अगस्त 2024

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा 1-1 की बराबरी से खत्म हुआ है. टीम इंडिया ने इस दौरे पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज 3-0 जीती तथा रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज 0-2 से गंवा दी. अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 मैच खेलेगी।

स्पोर्ट्स न्यूज़: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-0 से गंवा दी. वहीं टी20 सीरीज में भारत ने सूर्यकुमार यादव की अगुआई में श्रीलंका का 3-0 से सफाया किया। भारतीय धुरंधर वनडे सीरीज में मेजबान टीम के स्पिन अटैक के सामने लड़खड़ा गए. बता दें भारतीय टीम अब बांग्लादेश से मुकाबला करेगी। भारत की मेजबानी दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

बांग्लादेश और भारत के बीच मैच का शेड्यूल

बताया गया है कि भारतीय टीम अब इस साल एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेलेगी. बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और सीरीज की शुरुआत टेस्ट मैच से होगी। बता दें पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर 2024 से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा वहीं दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर को होगा। वहीं  टी20 सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम से होगी। दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में और तीसरा व आखिरी टी20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश  खिलाफ दो सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी. कीवी टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी. बता दें सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में, दूसरा टेस्ट मैच  28 अक्टूबर को पुणे में और सीरीज का तीसरा व आखिरी टेस्ट मैच 5 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड क खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. इसके बाद भारतीय टीम साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया जाकर बॉर्डर गास्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम  के पेस अटैकर जसप्रीत बुमराह की बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वापसी होगी। भारतीय टीम अपने घर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

 

Leave a comment