IND vs ENG: शुभमन गिल ने महज 25 साल की उम्र में किया बड़ा कमाल, भारत के लिए वनडे में 5 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का जीता अवॉर्ड

🎧 Listen in Audio
0:00

अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 142 रनों से करारी शिकस्त दी। इस शानदार जीत में उपकप्तान शुभमन गिल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 112 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस सीरीज में उपकप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिसमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आखिरी मुकाबले में उनकी शतकीय पारी (112 रन) भी शामिल रही।

गिल की यह लय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें "प्लेयर ऑफ द सीरीज" का अवॉर्ड भी मिला। खास बात यह है कि इस अवॉर्ड के साथ गिल ने कप्तान रोहित शर्मा की एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली, जिससे उनके करियर में एक और उपलब्धि जुड़ गई।

शुभमन गिल ने रचा इतिहास 

शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबलों में जमकर चला। उन्होंने तीन पारियों में 86.33 के शानदार औसत से कुल 259 रन बनाए, जिसमें एक शतक (112 रन) और दो अर्धशतक शामिल रहे। उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें तीसरे वनडे में 'प्लेयर ऑफ द मैच' और सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया।

गिल ने अपने वनडे करियर में पांचवीं बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब जीता, जिससे उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली, जिन्होंने अब तक 5 बार यह अवॉर्ड जीता है। इसके अलावा, गिल ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 2500 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था, लेकिन गिल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 50 पारियों में 2587 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की।

वनडे में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का ख़िताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

* सचिन तेंदुलकर - 15 बार 
* विराट कोहली - 11 बार 
* युवराज सिंह - 7 बार 
* सौरव गांगुली - 7 बार 
* एमएस धोनी - 7 बार 
* शुभमन गिल - 5 बार 
* रोहित शर्मा - 5 बार 

Leave a comment