India vs Australia Test: पर्थ टेस्ट के पहले दिन गिरे 17 विकेट, ऋषभ पंत ने 661 रन के साथ रचा इतिहास

India vs Australia Test: पर्थ टेस्ट के पहले दिन गिरे 17 विकेट, ऋषभ पंत ने 661 रन के साथ रचा इतिहास
Last Updated: 14 घंटा पहले

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है, जहां पहले दिन ही 17 विकेट गिर गए। इस मैच के दौरान 9 प्रमुख घटनाएं हुईं, जिनमें कई रोमांचक पल देखने को मिले।

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ अप्रत्याशित घटनाएं देखने को मिलीं। पहले ही दिन 17 विकेट गिरे, जिसमें टीम इंडिया सिर्फ 150 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने भी महज 67 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए। इस मुकाबले में एक भी अर्धशतक नहीं बना, लेकिन 5 बड़ी बातें सामने आईं।

टीम इंडिया का 150 रन पर ढेर होना

टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 150 रनों पर ऑल आउट होकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया। यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत का अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2000 में सिडनी में भी भारतीय टीम 150 रन पर ढेर हुई थी। भारतीय टीम इससे पहले 1947 में 58 रन पर भी ऑल आउट हो चुकी है।

भारत का खराब प्रदर्शन 

यह भारत की इस साल की 5वीं बार है जब भारतीय टीम टेस्ट मैचों में 160 से कम के स्कोर पर ढेर हुई। इससे पहले 1952 और 1959 में ही ऐसा प्रदर्शन हुआ था।

0 पर आउट खिलाडी

पर्थ टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल 0 पर आउट हुए, जिससे भारत के इस साल अब तक 18 बल्लेबाज टेस्ट मैचों में 0 पर आउट हो चुके हैं। यह भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले, 2008 और 1983 में भारत के 17 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए थे।

विराट कोहली का शर्मनाक रिकॉर्ड 

विराट कोहली के लिए 2024 का साल कठिन साबित हो रहा है। इस साल 26 पारियों में से 12 बार वह दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे, जो किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे खराब रिकॉर्ड है। वहीं, रोहित शर्मा भी इस साल 12 बार दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे, हालांकि उन्होंने 35 पारियां खेली हैं।

ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 661 टेस्ट रन बनाकर विदेशी विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। पंत ने यह उपलब्धि केवल 13 पारियों में हासिल की, जो एक शानदार प्रदर्शन है।

Leave a comment