इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से इस फैसले का इंतजार कर रहे फैंस के लिए होली के मौके पर यह बड़ी खुशखबरी आई। फ्रेंचाइजी ने अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंपी हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपना नया कप्तान घोषित कर दिया है। अब तक टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में थी, लेकिन इस सीजन वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में फ्रेंचाइजी को नए कप्तान की जरूरत थी, और कई नामों पर चर्चा के बाद यह जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल भी कप्तानी की दौड़ में थे, लेकिन उन्होंने यह जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया।
इसके बाद अक्षर पटेल का नाम तय माना जा रहा था, और अब आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा हो चुकी है। फ्रेंचाइजी ने होली के अवसर पर अपने फैंस को यह बड़ी खुशखबरी दी हैं।
ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में मिला मौका
दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन टीम के साथ नहीं होंगे, जिसके चलते नए कप्तान की खोज जारी थी। इस रेस में अक्षर पटेल के अलावा केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस जैसे बड़े नाम शामिल थे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल ने कप्तानी की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने 2019 से टीम का हिस्सा रहे अक्षर पटेल पर भरोसा जताया।
कप्तानी मिलने के बाद अक्षर पटेल ने कहा,"दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। मैं टीम के मालिकों, कोचिंग स्टाफ और पूरे मैनेजमेंट का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैंने 2019 से इस टीम के साथ कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, और अब बतौर कप्तान टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मेरा सपना है।"
दिल्ली कैपिटल्स का पहला खिताब?
दिल्ली कैपिटल्स अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। 2020 में टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही। इस बार टीम में कई बदलाव हुए हैं, और अक्षर पटेल के पास केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, डेविड वॉर्नर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का समर्थन मिलेगा। दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को उम्मीद है कि अक्षर पटेल की अगुवाई में टीम 17 साल से चला आ रहा ट्रॉफी का इंतजार खत्म कर पाएगी।