मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह IPL 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि वह अभी तक पीठ की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं, क्योंकि वह अभी भी अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। इस चोट के कारण वह जनवरी से ही मैदान से दूर हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह अप्रैल की शुरुआत में टीम से जुड़ सकते हैं, लेकिन इससे पहले मार्च में मुंबई इंडियंस को तीन मैच खेलने हैं। वह तभी टीम के साथ खेल पाएंगे जब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की मेडिकल टीम उन्हें पूरी तरह फिट घोषित करेगी।
चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी भी मिस की
बुमराह को 4 जनवरी को सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव संबंधी चोट लगी थी। इसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए, जहां भारतीय टीम ने खिताब जीता। यह पहली बार है जब बुमराह को मार्च 2023 में बैक सर्जरी के बाद दोबारा पीठ की समस्या हुई। यह MI और भारतीय क्रिकेट दोनों के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह अप्रैल की शुरुआत में MI टीम के साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन मार्च में ही मुंबई इंडियंस को तीन मैच खेलने हैं, जिनमें वह शायद उपलब्ध नहीं होंगे। बुमराह तभी टीम में वापसी कर पाएंगे जब BCCI की मेडिकल टीम उन्हें पूरी तरह फिट घोषित कर देगी।
मुंबई इंडियंस का शुरुआती शेड्यूल
23 मार्च: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम MI – चेन्नई
29 मार्च: गुजरात टाइटंस (GT) बनाम MI – अहमदाबाद
31 मार्च: MI बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – मुंबई
4 अप्रैल: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम MI – लखनऊ
7 अप्रैल: MI बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – मुंबई
अगर बुमराह की रिकवरी सही नहीं रहती तो वे इनमें से कई मुकाबले मिस कर सकते हैं।
क्या बुमराह की वापसी खतरे में है?
MI के पूर्व बॉलिंग कोच और न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड पहले ही बुमराह की चोट को लेकर चेतावनी दे चुके हैं। बॉन्ड के मुताबिक,"अगर बुमराह को उसी जगह दोबारा चोट लगती है जहां उन्होंने सर्जरी कराई थी, तो यह उनके करियर के लिए खतरनाक हो सकता है।" उन्होंने यह भी कहा कि तेज गेंदबाजों के लिए T20 और टेस्ट क्रिकेट के बीच जल्दी स्विच करना जोखिम भरा होता है।
मुंबई इंडियंस की सफलता में बुमराह हमेशा से अहम भूमिका निभाते आए हैं। उनके बिना टीम की गेंदबाजी कमजोर पड़ सकती है। साथ ही, भारतीय टीम के लिए भी यह चिंता की बात हो सकती है, क्योंकि बुमराह अगले साल कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स में टीम के लिए अहम खिलाड़ी होंगे।