Columbus

IPL 2025: KKR को घर में टक्कर दे पाएगी LSG? जानें पिच रिपोर्ट और मैच डिटेल्स

🎧 Listen in Audio
0:00

​इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 21वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 में मंगलवार का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस समय अंक तालिका में लगभग बराबरी पर हैं और इस मैच के जरिए टॉप-4 में जगह बनाने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाना चाहेंगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले से पहले पिच की चाल, दोनों टीमों की तैयारियां और हेड टू हेड रिकॉर्ड।

ईडन गार्डन्स की पिच और मौसम रिपोर्ट 

ईडन गार्डन्स की पिच इस सीजन अब तक बल्लेबाजों के लिए बेहद मददगार रही है। यहां का आउटफील्ड बेहद तेज है, जिससे चौके-छक्के आसानी से निकलते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलने लगता है। ऐसे में मध्य ओवर्स में स्पिन की भूमिका निर्णायक साबित हो सकती है।

पॉवरप्ले में रन बरसने की संभावना ज्यादा।
स्पिनर्स को मिलेगी मदद, खासकर दूसरी पारी में।
ओस नहीं होगी फैक्टर क्योंकि मैच दिन में खेला जाएगा।
रणनीतिक सुझाव: टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी चुननी चाहिए। यहां पीछा करते हुए 200+ का स्कोर भी चेज किया जा चुका है।

मौसम विभाग AccuWeather के अनुसार, गुरुवार को कोलकाता में तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा और शाम ढलेगी, तापमान धीरे-धीरे गिरकर करीब 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे गर्मी थोड़ी कम महसूस हो सकती है, हालांकि बारिश की संभावना बेहद कम है। ऐसे में मैच के दौरान मौसम खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए अनुकूल रहने की उम्मीद है।

हेड टू हेड: कौन भारी, कौन हल्का?

आईपीएल में अब तक कोलकाता और लखनऊ के बीच 5 मुकाबले हो चुके हैं:
लखनऊ ने जीते – 3 मैच
कोलकाता ने जीते – 2 मैच
लखनऊ का KKR के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर – 210 रन
वहीं केकेआर ने LSG के खिलाफ 235 रन ठोक दिए थे।

ईडन गार्डन्स का IPL रिपोर्ट कार्ड

कुल IPL मैच: 95
पहले बैटिंग जीत: 39
पहले गेंदबाजी जीत: 56
सबसे बड़ा स्कोर: 262 (PBKS vs KKR)
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: 112* (रजत पाटीदार, RCB vs LSG)

PBKS vs KKR की संभावित प्लेइंग-इलेवन

कोलकाता नाइटराइडर्स: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और स्पेंसर जॉनसन।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी और रवि बिश्नोई।

Leave a comment