इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को ब्रिटिश साम्राज्य का नाइटहुड प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ‘रेजिग्नेशन ऑनर्स लिस्ट’ के तहत दिया गया है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की इस्तीफा सम्मान सूची में नाइटहुड की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह क्रिकेट जगत के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है, क्योंकि एंडरसन को यह सम्मान उनके असाधारण क्रिकेट करियर और देश के लिए किए गए योगदान के लिए दिया गया है।
एंडरसन ने जुलाई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में 700 से अधिक टेस्ट विकेट लिए और लंबे समय तक इंग्लैंड की गेंदबाजी की रीढ़ बने रहे। यह सम्मान न केवल एंडरसन के आंकड़ों को मान्यता देता है, बल्कि उनके लंबे, अनुशासित और प्रेरणादायक करियर को सलामी भी देता है। एंडरसन अब इंग्लैंड के 13वें क्रिकेटर हैं जिन्हें नाइटहुड की उपाधि से नवाजा गया है।
सिर्फ तेज़ गेंदबाज़ नहीं, एक विरासत के वाहक
एंडरसन ने 188 टेस्ट मैचों में भाग लिया, जो किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा खेले गए सर्वाधिक टेस्ट मैच हैं। उन्होंने 704 टेस्ट विकेट लेकर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज़ का मुकाम हासिल किया। उनसे ज्यादा विकेट केवल मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) ने लिए हैं, जो दोनों स्पिनर हैं।
एंडरसन ने अपना अंतिम टेस्ट मैच जुलाई 2024 में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला, जिससे एक युग का समापन हुआ। अपने करियर में उन्होंने 194 वनडे (269 विकेट) और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय (18 विकेट) भी खेले। तीनों प्रारूपों में उनके नाम कुल 991 विकेट दर्ज हैं।
ऋषि सुनक और एंडरसन: मैदान से सम्मान तक
पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने कार्यकाल में क्रिकेट प्रेम को छिपाया नहीं और एंडरसन उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक रहे। सुनक ने एक नेट सत्र में एंडरसन के साथ खेलने का वीडियो भी साझा किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। सुनक की विदाई के बाद जारी ‘रेजिग्नेशन ऑनर्स लिस्ट’ में एंडरसन को सर्वोच्च खेल सम्मान मिलना यह दर्शाता है कि यह फैसला सिर्फ आंकड़ों पर नहीं, बल्कि क्रिकेट के प्रति समर्पण पर आधारित है।
एंडरसन से पहले नाइटहुड पाने वाले क्रिकेटरों में सर इयान बॉथम (2007), सर जेफ्री बॉयकाट (2019), सर एलिस्टेयर कुक (2019) और सर एंड्रयू स्ट्रॉस (2019) जैसे नाम शामिल हैं। एंडरसन अब 21वीं सदी में यह उपाधि पाने वाले पांचवें इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं।