Karun Nair: करुण नायर का बल्ला बोला, घरेलू क्रिकेट में रचा इतिहास; बने तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय

🎧 Listen in Audio
0:00

भारतीय क्रिकेट में करुण नायर का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। विदर्भ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दौरान अपने बल्ले से ऐसा धमाका किया कि वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय क्रिकेट में करुण नायर का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। विदर्भ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दौरान अपने बल्ले से ऐसा धमाका किया कि वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए। नागपुर में खेले जा रहे केरल के खिलाफ मुकाबले के चौथे दिन करुण ने शानदार शतक जमाया और घरेलू क्रिकेट में एक सत्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया।

सचिन और लक्ष्मण के क्लब में शामिल हुए करुण नायर

करुण नायर ने इस घरेलू सत्र में कुल 30 पारियों में 9 शतक जमाकर खुद को दिग्गजों की सूची में शुमार कर लिया। इस उपलब्धि के साथ ही वह सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए। सचिन और लक्ष्मण ने भी अपने समय में घरेलू सत्र में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कई शतक जमाए थे, लेकिन करुण नायर ने मौजूदा दौर में अपनी धुआंधार फॉर्म से यह कारनामा दोहराया हैं।

नायर ने तीनों प्रारूपों में दिखाया दम

करुण नायर इस सीजन में जबरदस्त लय में नजर आए हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अब तक 9 मुकाबलों में 860 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी नायर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 पारियों में 255 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 9 मुकाबलों में 124.04 के स्ट्राइक रेट से 779 रन ठोक दिए, जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा।

नागपुर में केरल के खिलाफ जब करुण नायर ने अपना शतक पूरा किया, तो उन्होंने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने अपनी उंगलियों से ‘9’ का इशारा किया, जिससे यह साफ हुआ कि वह अपने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को दर्शा रहे थे। उनका यह जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैन्स उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

क्या होगी टीम इंडिया में वापसी?

करुण नायर को आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम की जर्सी में खेलते देखा गया था। हालांकि, उसके बाद से उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला। लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि वह ज्यादा दिनों तक चयनकर्ताओं की नजरों से दूर रहेंगे। टीम इंडिया में मध्यक्रम के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है, लेकिन अगर नायर अपनी यह फॉर्म बनाए रखते हैं, तो जल्द ही उनकी वापसी संभव हैं।

Leave a comment