MI vs SEC SA20 Final: सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप का टूटा खिताबी हैट्रिक का सपना, रबाड़ा के शानदार प्रदर्शन से MI Cape Town बना पहली बार चैंपियन

🎧 Listen in Audio
0:00

कगिसो रबाडा ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों के विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत एमआई केपटाउन ने पहली बार एसए20 का खिताब अपने नाम किया। जोहानसबर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप (एसईसी) को बड़े अंतर से हराया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी के दम पर एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रन से हराकर पहली बार एसए20 का खिताब अपने नाम किया। जोहानसबर्ग में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 2 विकेट झटके, जबकि रबाडा ने 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच को पूरी तरह एमआई केपटाउन के पक्ष में कर दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए। टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया। जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की पूरी टीम 18.4 ओवर में मात्र 105 रन पर ढेर हो गई। इस हार के साथ एसईसी का खिताबी हैट्रिक का सपना अधूरा रह गया। 

सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप का टुटा खिताबी हैट्रिक का सपना

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत एमआई केपटाउन के तेज गेंदबाजों कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट ने बुरी तरह बिगाड़ दी। रबाडा ने ओपनर डेविड बेडिंघम (5) को लिंडे के हाथों कैच आउट कराया, जबकि बोल्ट ने जॉर्डन हरमन (1) को विकेटकीपर रिकलटन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इस शुरुआती झटके के बाद ईस्टर्न केप का स्कोर 8 रन पर ही दो विकेट हो गया।

टोनी डी जॉर्जी (26) और टॉम एबेल (30) ने पारी संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। हालांकि, जॉर्ज लिंडे ने एबेल को विकेटकीपर रिकलटन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद ईस्टर्न केप की पारी पूरी तरह बिखर गई। कप्तान राशिद खान के शानदार गेंदबाजी परिवर्तन ने एमआई केपटाउन के गेंदबाजों को लगातार सफलताएं दिलाई।

कप्तान राशिद खान की घातक गेंदबाजी 

कप्तान राशिद खान ने अपनी शानदार गेंदबाजी से जल्द ही ओपनर टोनी डी जॉर्जी (26) को एलबीडब्ल्यू आउट कर सनराइजर्स ईस्टर्न केप को चौथा झटका दिया। इसके बाद जॉर्ज लिंडे ने कप्तान एडेन मार्करम (6) को कगिसो रबाडा के हाथों कैच आउट कराकर ईस्टर्न केप की कमर पूरी तरह तोड़ दी। इस झटके के बाद ईस्टर्न केप की वापसी की कोई उम्मीद नहीं बची, और पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 105 रन पर ऑलआउट हो गई।

एमआई केपटाउन की तरफ से कगिसो रबाडा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में 25 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट और जॉर्ज लिंडे ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट लिए। वहीं, राशिद खान और कॉर्बिन बोश के खाते में एक-एक सफलता आई।

एमआई केपटाउन ने की पारी की मजबूत शुरुआत 

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई केपटाउन की शुरुआत मजबूत रही। रासी वान डर डुसैन (23) और रेयान रिकलटन (33) ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। क्रेग ओवर्टन ने रिकलटन को डॉसन के हाथों कैच आउट कराकर एमआई को पहला झटका दिया। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स खाता खोले बिना ग्लीसन की गेंद पर सिमलेन को कैच थमा बैठे। 

डॉसन ने डुसैन को स्टंपिंग कराकर एमआई को तीसरा झटका दिया। हालांकि, मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेलीं। कॉनर एस्टरहुईजेन (39), जॉर्ज लिंडे (20), डेवाल्ड ब्रेविस (38), और डेलानो पोटगिटर (नाबाद 13) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर 181/8 तक पहुंचाया। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से मार्को यानसेन, रिचर्ड ग्लीसन, और लियाम डॉसन ने दो-दो विकेट चटकाए। क्रेग ओवर्टन और कप्तान एडेन मार्करम को एक-एक सफलता मिली।

Leave a comment