भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी में चल रहा है, जहां भारतीय क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची हैं। इस खास मौके पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना भी शामिल हुए और संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके।
धोनी-रैना ने बढ़ाया फंक्शन का चार्म
ऋषभ पंत के परिवार के इस जश्न में एमएस धोनी और सुरेश रैना की मौजूदगी ने माहौल को और खास बना दिया। संगीत सेरेमनी में दोनों ने अपने स्टाइल में डांस किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस धोनी-रैना की इस धमाकेदार एंट्री पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
साक्षी पंत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से
ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी के साथ तय हुई है। शादी की रस्में पूरे रीति-रिवाजों के साथ हो रही हैं, जिसमें परिवार, दोस्त और करीबी रिश्तेदार शामिल हो रहे हैं।
संगीत सेरेमनी में दिखा बॉलीवुड टच
इस ग्रैंड फंक्शन में संगीत सेरेमनी का जलवा देखने लायक था। बॉलीवुड गानों पर मेहमानों ने जमकर डांस किया, जिसमें धोनी और रैना भी पीछे नहीं रहे। खासतौर पर ‘देसी बॉयज’ और ‘गल्लां गूड़ियां’ जैसे गानों पर उनकी परफॉर्मेंस ने महफिल लूट ली।
क्रिकेटर से लेकर सेलेब्रिटीज तक पहुंचे
इस शादी में क्रिकेट जगत से कई दिग्गज शामिल हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई अन्य क्रिकेटर्स और सेलेब्रिटी भी शादी में शरीक होंगे।
पंत के लिए खास मौका
ऋषभ पंत, जो अपनी इंजरी से उबरने के बाद क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं, इस मौके को पूरी तरह एन्जॉय कर रहे हैं। अपनी बहन की शादी में वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं और मेहमानों के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं।
फैंस को बेसब्री से इंतजार
अब फैंस को साक्षी की वेडिंग फोटोज और धोनी-रैना के और डांस वीडियो का इंतजार है। सोशल मीडिया पर इस शादी की चर्चा जोरों पर है, और क्रिकेट फैंस इसे ‘स्टार-स्टडेड वेडिंग’ कह रहे हैं। मसूरी की हसीन वादियों में हो रहे इस शाही विवाह की झलकियां सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड में आ गई हैं। अब सबकी नजरें शादी की मुख्य रस्मों और उसमें शामिल होने वाले अन्य खास मेहमानों पर टिकी हैं।