नीरज चोपड़ा जीत सकते हैं गोल्ड मेडल, हॉकी टीम से कांस्य पदक की उम्मीद, देखें भारत के आज के मुकाबलें
पेरिस ओलंपिक में क्वालिफिकेशन दौर में पहले ही प्रयास में फाइनल में स्थान बनाने वाले भारतीय खिलाडी नीरज चोपड़ा आज दूसरा गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम कांस्य पदक के लिए गोल करेगी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत को पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा से एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है. बता दें नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन दौर में पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए। वहीं दूसरी ओर स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो चुकी भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज कांस्य पदक के लिए मैदान में उतरेंगी। भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को जर्मनी के हाथों 2-3 से हार मिली। अब भारतीय हॉकी टीम की उम्मीद टोक्यो में जीते कांस्य पदक को बरकरार रखने की होगी।
भारत के आज के मुकाबलें
1. गोल्फ
* अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिला व्यक्तिगत राउंड-2 मुकाबला : समय दोपहर 12.30 बजे से
2. एथलेटिक्स
* ज्योति याराजी, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज राउंड मुकाबला : समय दोपहर 2.05 बजे से
* नीरज चोपड़ा, पुरुष भाला फेंक फाइनल मुकाबला : समय देर रात 11.55 बजे से
3. कुश्ती
* अमन सहरावत, पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला : समय दोपहर 2.30 बजे से
* अंशु मलिक, महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला : समय दोपहर 2.30 बजे से
4. हॉकी
* भारत बनाम स्पेन, पुरुष कांस्य पदक मुकाबला : समय शाम 5.30 बजे से