Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने दिलाया भारत को पहला सिल्वर मेडल, जेवलिन थ्रो में नीरज का दूसरा ओलंपिक पदक, जानिए...

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने दिलाया भारत को पहला सिल्वर मेडल, जेवलिन थ्रो में नीरज का दूसरा ओलंपिक पदक, जानिए...
Last Updated: 09 अगस्त 2024

भारतीय स्टार खिलाडी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में भालाफेंक में गोल्ड मेडल हासिल किया था. वह इस खेल में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले पहले खिलाड़ी थे। पेरिस ओलंपिक-2024 में सिल्वर मेडल जीतकर नीरज ने इतिहास रच दिया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय स्टार खिलाडी नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक-2024 में देश की झोली में सिल्वर मेडल डाला है। गुरुवार (8 अगस्त) रात को खेले गए जेवेलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में नीरज ने दूसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले नीरज ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था। नीरज से देश को पेरिस में भी गोल्ड दिलाने की उम्मीद थी, लेकिन वह चूक गए। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंक गोल्ड मेडल हासिल किया हैं। नदीम ने ओलंपिक में गोल्ड जीतकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया हैं। वहीं नीरज ने 89.45 मीटर का थ्रो किया था।

भारत के लिए नीरज चोपड़ा दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन चुके हैं। उनसे पहले पहलवान सुशील कुमार, बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु और महिला शूटर मनु भाकर ने ये कारनामा किया। नीरज से पूरा देश गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद लगाए हुए था, लेकिन तमाम कोशिश करने के बाद भी वह ऐसा करने में असफल रहें।

खराब शुरुआत के बाद की वापसी

नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबले में पहला प्रयास विफल रहा। वह पहले प्रयास में फाउल कर बैठे थे। इस दौरान नदीम ने दमदार थ्रो फेंक कर पहला स्थान अपने नाम कर लिया। उसके बाद नीरज ने दूसरे प्रयास में 89.45 का थ्रो फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया। नीरज पर नदीम के थ्रो का दबाव साफ दिख रहा था। इसी कारण वह फाउल पर फाउल करते रहे। नीरज का एक प्रयास सफल और पांच फाउल रहें। वहीं ग्रेनेडा के खिलाडी एंडरसन पीटर्स ने 88.54 का थ्रो के करके ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

नीरज ने रचा इतिहास

नीरज चोपड़ा निश्चित तौर पर पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को गोल्ड मेडल जीताने में विफल रहे, लेकिन वह अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने में सफल रहे। नीरज चोपड़ा आजादी के बाद ट्रेक एंड फील्ड में देश के लिए दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं इंडीविजुअल इवेंट में भारत के लिए चौथा सिल्वर जीतने वाले खिलाडियों की सूची में भी शामिल हो गए हैं।

Leave a comment
 

We use cookies to personalise content and ads, and to analyse our traffic. We also share information about your use of our site with Google Ads and Google Analytics.

OKPrivacy Policy