Apple ने साल 2025 की धमाकेदार शुरुआत नए iPhone और MacBook मॉडल्स के साथ की है, लेकिन इसी के साथ कई पुराने डिवाइसेस पर भी कंपनी ने पर्दा डाल दिया है। iPhone 14, MacBook Air M3 समेत कई पॉपुलर प्रोडक्ट्स को अब नए सिरे से खरीद पाना मुमकिन नहीं होगा। Apple ने अपने प्रोडक्ट लाइनअप को अपडेट करते हुए कुछ डिवाइसेस को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला किया है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से डिवाइसेस अब बाजार में नहीं मिलेंगे।
MacBook Air M2 और MacBook Air M3 को किया गया बंद
Apple ने हाल ही में M4 चिपसेट के साथ MacBook Air का नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसके बाद कंपनी ने MacBook Air M2 और MacBook Air M3 को बंद कर दिया है।
• Apple ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से इन डिवाइसेस को हटा दिया है।
• हालांकि, बचे हुए स्टॉक की बिक्री कुछ समय तक रिटेल स्टोर्स पर जारी रह सकती है।
• अब ग्राहकों के पास MacBook Air M4 ही खरीदने का ऑप्शन होगा।
तीन iPhone मॉडल्स भी हुए बंद
Apple ने इस साल iPhone 16e को लॉन्च किया, जो अब तक का सबसे किफायती iPhone माना जा रहा है। लेकिन इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी ने तीन iPhone मॉडल्स को भी बाजार से हटा दिया है।
• iPhone SE
• iPhone 14
• iPhone 14 Plus
अब Apple के लाइनअप में iPhone 16e सबसे सस्ता iPhone बन चुका है।
iPhone से पूरी तरह गायब हुआ लाइटनिंग पोर्ट
Apple ने iPhone 15 सीरीज के साथ USB-C पोर्ट को अपनाया था और अब कंपनी अपने पूरे iPhone लाइनअप में इसी पोर्ट को दे रही है।
• iPhone SE 3 Apple का आखिरी iPhone था, जिसमें लाइटनिंग पोर्ट दिया गया था।
• अब कंपनी अपने किसी भी नए iPhone में Lightning Port का इस्तेमाल नहीं कर रही है।
• यूरोपीय यूनियन समेत कई देशों में USB-C पोर्ट अनिवार्य किए जाने के बाद Apple को यह बदलाव करना पड़ा।
अब किसी iPhone में नहीं मिलेगा होम बटन
iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ ही Apple ने होम बटन को भी पूरी तरह से हटा दिया है।
• अब Apple के किसी भी नए iPhone में फिजिकल होम बटन नहीं दिया जाएगा।
• iPhone SE 3 Apple का आखिरी डिवाइस था, जिसमें होम बटन दिया गया था।
• पहली बार 2007 में लॉन्च हुए iPhone के बाद Apple ने इस फीचर को पूरी तरह से हटा दिया है।
• हालांकि, अफवाहें हैं कि Apple अपने फोल्डेबल iPhone में होम बटन की वापसी कर सकता है।
अब बाजार में नहीं दिखेंगे ये Apple डिवाइसेस
Apple हर साल अपने प्रोडक्ट लाइनअप को अपग्रेड करने के साथ-साथ कुछ पुराने डिवाइसेस को बंद करता है। इस बार iPhone 14, MacBook Air M3, iPhone SE और लाइटनिंग पोर्ट समेत होम बटन जैसी चीजें इतिहास बन चुकी हैं।
अब देखना होगा कि Apple अपने नए डिवाइसेस में और कौन-कौन से बड़े बदलाव करता है और फोल्डेबल iPhone को लेकर कंपनी क्या फैसला लेती है।