Apple अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है। अब कंपनी अपने AirPods में बड़ा बदलाव करने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो Apple कैमरा से लैस नए AirPods पर काम कर रही है, जिसे अगले साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ महीनों में Apple ने कई प्रोडक्ट्स मार्केट में उतारे हैं, जिनमें iPhone 16e और iPad Air जैसे डिवाइसेस शामिल हैं।
अब कंपनी अपनी टेक्नोलॉजी को और आगे ले जाते हुए AirPods में कैमरा एड करने की योजना बना रही है। आइए जानते हैं कि इस नए इनोवेशन में क्या खास होगा।
कैमरा वाले AirPods से मिलेगा नया अनुभव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple के ये नए AirPods कैमरा से लैस होंगे, जिससे यूजर्स अपने आसपास के वातावरण को और बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।
कैमरा के साथ मिलने वाले संभावित फीचर्स
• विजुअल इंटेलिजेंस: नए AirPods AI और कैमरा की मदद से आसपास के माहौल की जानकारी देंगे।
• बिना ग्लासेस स्मार्टग्लास जैसा अनुभव: स्मार्टग्लास की तरह ये AirPods बिना किसी अतिरिक्त डिवाइस के विजुअल डेटा प्रोसेस कर सकेंगे।
• बेहतर इंटरेक्शन: कैमरा और AI इंटीग्रेशन से ये AirPods यूजर के आसपास मौजूद चीजों को पहचानकर उनकी डिटेल्स दे सकेंगे।
फिलहाल, यह फीचर Apple iPhone 16 सीरीज में दिया गया है, लेकिन अब इसे AirPods में भी जोड़ा जा सकता है।
कब लॉन्च हो सकते हैं कैमरा वाले AirPods?
Apple इस साल AirPods Pro 3 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इसमें कैमरा फीचर मिलने की उम्मीद नहीं है।
संभावित लॉन्च टाइमलाइन
• 2025 के अंत तक या 2027 तक कैमरा वाले AirPods लॉन्च किए जा सकते हैं।
• Apple इसके साथ ही स्मार्ट ग्लास पर भी काम कर रही है, जिससे इसे Meta के Ray-Ban स्मार्टग्लास को टक्कर देने वाला प्रोडक्ट माना जा रहा है।
अगर सबकुछ योजना के अनुसार रहा, तो जल्द ही यूजर्स को AI और कैमरा इंटीग्रेशन वाले AirPods देखने को मिल सकते हैं।
Apple का अगला बड़ा प्रोजेक्ट – फोल्डेबल iPhone
AirPods के अलावा Apple फोल्डेबल iPhone पर भी काम कर रही है।
फोल्डेबल iPhone को लेकर संभावित जानकारी
• 2024 की दूसरी तिमाही तक कंपनी इसका स्पेसिफिकेशन फाइनल कर सकती है।
• तीसरी तिमाही से इसका प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है।
• 2025 के अंत तक फोल्डेबल iPhone मार्केट में आ सकता है।
• इसकी कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
टेक्नोलॉजी में नए इनोवेशन की ओर बढ़ रहा है Apple
Apple हमेशा कुछ नया और इनोवेटिव करने में आगे रहता है। कैमरा वाले AirPods और फोल्डेबल iPhone इसी दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकते हैं। अगर सबकुछ प्लान के अनुसार हुआ, तो अगले कुछ सालों में Apple के ये दोनों प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया ट्रेंड सेट कर सकते हैं।