बुधवार शाम अचानक WhatsApp, Facebook और Instagram की सेवाएं ठप हो गईं, जिससे दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए। तकनीकी समस्या के चलते लोग मैसेज भेजने, पोस्ट अपलोड करने और अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल करने में असमर्थ रहे।
Meta
बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे से WhatsApp, Facebook और Instagram की सेवाएं अचानक बाधित हो गईं, जिससे दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए। इस गड़बड़ी के चलते लोग इन ऐप्स पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, और अब तक WhatsApp की सेवाएं पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई हैं। इस समस्या पर प्रतिक्रिया देते हुए Meta ने बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा, "हम जानते हैं कि यूजर्स को परेशानी हो रही है और इसके लिए हम माफी चाहते हैं। हमारी टीम इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही है।" हालांकि, यह समस्या अचानक कैसे शुरू हुई और इसके पीछे का कारण क्या है, इस पर Meta ने कोई जानकारी नहीं दी है।
मेटा ने अपने बयान में क्या कहा?
सोशल मीडिया कंपनी Meta ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि उनके ऐप्स का उपयोग करने में कुछ यूजर्स को दिक्कतें आ रही हैं। कंपनी ने इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा, "हम समस्या के समाधान के लिए काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही सेवाओं को सामान्य कर दिया जाएगा।" Meta ने यह भी भरोसा दिलाया कि उनकी तकनीकी टीम इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने में जुटी हुई है।
लोगों ने एक्स पर भी की शिकायत
बुधवार रात लगभग 11 बजे Meta के सर्वर में गड़बड़ी आ गई, जिसके कारण WhatsApp, Instagram और Facebook की सेवाएं अचानक ठप हो गईं। इस तकनीकी समस्या के चलते दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा, और यह मुद्दा X (पूर्व में Twitter) पर तेजी से चर्चा का विषय बन गया। न केवल भारत, बल्कि अन्य देशों से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने की रिपोर्ट्स आईं। यह गड़बड़ी डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर देखी गई। करीब 11:45 बजे के बाद तीनों प्लेटफॉर्म्स ने धीरे-धीरे काम करना शुरू किया। WhatsApp, Instagram और Facebook सभी Meta के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म हैं, और इन पर निर्भर यूजर्स को असुविधा का सामना करना पड़ा।