वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube में जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कंपनी विज्ञापनों के अलावा अन्य जरियों से भी कमाई के विकल्प तलाश रही है। अब YouTube को एक सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कंटेंट प्लेटफॉर्म बनाने की योजना है, जिसमें थर्ड-पार्टी कंटेंट को भी जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले महीनों में प्लेटफॉर्म को नए डिजाइन में पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बदलाव से क्या कुछ नया मिलने वाला है।
कैसा होगा नया YouTube डिजाइन?
YouTube के लेआउट में बड़ा बदलाव किया जाएगा और इसे Netflix और Disney+ की तरह नया लुक दिया जा सकता है। इस बदलाव में –
• शोज और वीडियो के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाए जाएंगे।
• पेड सब्सक्रिप्शन सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए नया स्पेस मिलेगा।
• क्रिएटर्स को शो पेज की सुविधा दी जाएगी, जहां वे अपने एपिसोड और सीजन अपलोड कर सकेंगे।
• इससे दर्शकों के लिए अपने पसंदीदा क्रिएटर्स के कंटेंट को खोजना और देखना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।
YouTube से ही कई सर्विसेज का साइन-अप होगा संभव
फिलहाल Amazon Prime Video अपने प्लेटफॉर्म पर कई अन्य स्ट्रीमिंग सर्विसेज के सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। YouTube भी इसी दिशा में काम कर रहा है। इसके तहत –
• यूजर्स को YouTube से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
• वे यहीं से कई स्ट्रीमिंग सेवाओं का सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे।
• पेड सर्विसेज के साथ-साथ क्रिएटर्स के शोज को प्रमोट करने के लिए नए तरीके अपनाए जाएंगे।
विज्ञापन दिखाने के तरीके में होगा बदलाव
YouTube विज्ञापन अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नई रणनीति अपना रहा है।
• 12 मई से वीडियो में दिखाए जाने वाले विज्ञापन नैचुरल ब्रेकप्वाइंट्स पर होंगे।
• अभी तक विज्ञापन किसी भी जगह प्लेस हो जाते थे, जिससे यूजर्स को असुविधा होती थी।
• अब विज्ञापन सीन ट्रांजिशन के दौरान आएंगे, जिससे व्यूअर एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
• इस बदलाव से क्रिएटर्स को भी अधिक लाभ होगा, क्योंकि इससे यूजर एंगेजमेंट बढ़ेगा।
क्रिएटर्स को मिलेंगे नए टूल्स
नए डिजाइन में क्रिएटर्स के लिए कई नए टूल्स जोड़े जाएंगे, जिससे वे अपने कंटेंट को बेहतर तरीके से प्रमोट कर सकेंगे।
• वे अपने शोज के लिए डेडिकेटेड पेज बना सकेंगे।
• शोज को सीजन और एपिसोड के फॉर्मेट में दिखाने की सुविधा मिलेगी।
• इससे यूजर्स को उनके पसंदीदा कंटेंट तक पहुंचने में आसानी होगी।
जल्द लॉन्च हो सकता है नया अपडेट
फिलहाल, YouTube ने इन बदलावों की कोई आधिकारिक तारीख नहीं दी है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार अगले कुछ महीनों में इसका नया वर्जन रोल आउट किया जा सकता है। YouTube के इस बदलाव से यूजर्स को एक नया और बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा, जबकि कंपनी के लिए नए रेवेन्यू मॉडल खुलेंगे।