नॉर्थ ब्लॉक से गृह मंत्रालय के कार्यालय का स्थानांतरण शुरू हो गया है। गृह सचिव गोविंद मोहन समेत कई अधिकारी CCS-3 भवन में स्थानांतरित हो चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह का कार्यालय भी जल्द स्थानांतरित होगा।
MHA शिफ्ट CCS-3: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी Central Vista Project के तहत गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के कार्यालय का स्थानांतरण ब्रिटिशकालीन 'नॉर्थ ब्लॉक' से हटकर अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए CCS भवन की ओर शुरू हो चुका है। यह परिवर्तन न केवल प्रशासनिक ढांचे को आधुनिक रूप देगा बल्कि ऐतिहासिक इमारतों को नई पहचान भी प्रदान करेगा।
कई वरिष्ठ अधिकारी पहले ही हो चुके हैं शिफ्ट
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, कुछ संयुक्त सचिव (Joint Secretaries), अतिरिक्त सचिव (Additional Secretaries) और उनके स्टाफ पहले ही नवनिर्मित CCS-3 भवन में शिफ्ट हो चुके हैं। आने वाले दिनों में अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी इसी भवन में स्थानांतरित हो जाएंगे। हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यालय फिलहाल नॉर्थ ब्लॉक में ही है, लेकिन उनके स्थानांतरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
350 से अधिक कार्यालय कक्ष आवंटित
नए CCS भवन में गृह मंत्रालय को लगभग 350 कमरे आवंटित किए गए हैं। यह स्थानांतरण कार्य सेंट्रल विस्टा परियोजना की रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सरकारी कार्यप्रणाली को बेहतर और अधिक संगठित बनाना है।
इतिहास की धरोहर को मिलेगा नया स्वरूप
नॉर्थ ब्लॉक की लाल बलुआ पत्थर से बनी इमारत लगभग 90 वर्षों तक गृह मंत्रालय का मुख्यालय रही है। इसे ब्रिटिश आर्किटेक्ट हर्बर्ट बेकर ने डिजाइन किया था। इसी तरह, साउथ ब्लॉक में रक्षा, वित्त, विदेश मंत्रालय जैसे प्रमुख मंत्रालयों के कार्यालय रहे हैं। अब जब ये मंत्रालय नए CCS भवनों में स्थानांतरित हो जाएंगे, तब नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को संग्रहालयों में बदला जाएगा।
युगे युगीन भारत: विश्व का सबसे बड़ा संग्रहालय बनने की तैयारी
सरकार की योजना है कि इन दोनों ऐतिहासिक इमारतों में 'युगे युगीन भारत' नामक संग्रहालय तैयार किया जाए। यह संग्रहालय लगभग 1.55 लाख वर्ग मीटर में फैला होगा और इसमें 950 से अधिक कमरे होंगे। यह संग्रहालय भारत की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और राजनीतिक यात्रा को दर्शाएगा और इसे विश्व के सबसे बड़े संग्रहालयों में गिना जाएगा।
CCS भवन: आधुनिक भारत का नया प्रशासनिक केंद्र
Central Vista के तहत सरकार ने कर्तव्य पथ पर कुल 10 नए सरकारी ऑफिस भवन और एक आधुनिक Conference Centre (सम्मेलन केंद्र) प्रस्तावित किया है। इन भवनों को Common Central Secretariat (CCS) कहा जा रहा है। अब तक तीन भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है, जिनमें से एक में गृह मंत्रालय ने अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है।
अन्य मंत्रालय भी होंगे शामिल
CCS-3 भवन में गृह मंत्रालय के अलावा, Principal Scientific Adviser का कार्यालय, विदेश मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), ग्रामीण विकास मंत्रालय और DOPT (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) भी स्थानांतरित किए जा रहे हैं। इससे मंत्रालयों के बीच समन्वय बेहतर होगा और कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।