अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। बैठक की कोई तस्वीर जारी नहीं की गई, जो प्रतीकात्मक कूटनीतिक संदेश माना जा रहा है।
America-PAK: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर से ओवल ऑफिस में मुलाकात की। बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद रहे।
बैठक की तस्वीरें नहीं जारी
व्हाइट हाउस ने बैठक की कोई आधिकारिक तस्वीर या वीडियो जारी नहीं किया। आमतौर पर व्हाइट हाउस अपनी विदेशी बैठकों की तस्वीरें साझा करता है। इस बार तस्वीरें न होने से कूटनीतिक हलकों में सवाल उठे कि इसका प्रतीकात्मक संदेश क्या है।
प्रतीकात्मक प्रतीक्षा
व्हाइट हाउस की प्रेस पूल तस्वीरों में यह देखा गया कि शहबाज शरीफ और असीम मुनीर राष्ट्रपति के कार्यक्रम पूरा होने तक प्रतीक्षा करते रहे। प्रतीकात्मक इंतजार को कई विशेषज्ञ अमेरिका की सख्त कूटनीतिक नीति का संकेत मान रहे हैं।
बैठक का माहौल
पाक पीएमओ ने कहा कि बैठक खुशनुमा माहौल में हुई। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर के दौरान लगभग 30 मिनट की देरी की। बैठक प्रेस के लिए बंद रखी गई थी।
क्या है अमेरिकी प्रोटोकॉल
व्हाइट हाउस में तस्वीरें और वीडियो जारी करना प्रोटोकॉल का हिस्सा है। इससे दोनों देशों की संप्रभुता (sovereignty) और सम्मान दिखाया जाता है। इस बार केवल पाकिस्तान के आधिकारिक सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की गई।
पाकिस्तान का दृष्टिकोण
पाक पीएमओ ने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और उपराष्ट्रपति व विदेश मंत्री भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि प्रतीक्षा और देरी सामान्य कूटनीतिक प्रक्रिया थी। दोनों देशों के संबंध लंबे समय से सुरक्षा और क्षेत्रीय रणनीति के मुद्दों से प्रभावित रहे हैं। इस बैठक में भी आतंकवाद नियंत्रण और अफगानिस्तान जैसी रणनीतियां चर्चा का हिस्सा रही होंगी।