Apoorva Mukhija ने 'India’s Got Latent' विवाद के बाद धमाकेदार इंस्टाग्राम वापसी की है। रेप और एसिड अटैक की धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर कर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब। जानें पूरी खबर।
Apoorva Mukhija Comeback: सोशल मीडिया से अचानक गायब होने के बाद अपूर्वा मखीजा ने अब एक जोरदार वापसी की है। 'द रिबेल किड' नाम से मशहूर इस डिजिटल क्रिएटर ने इंस्टाग्राम पर दो नए पोस्ट के जरिए न सिर्फ अपनी बात कही, बल्कि धमकियों के खिलाफ भी खुलकर सामने आईं। उनके इस कदम ने इंटरनेट पर बहस को फिर से जिंदा कर दिया है।
पोस्ट डिलीट कर सबको किया था अनफॉलो, अब की दो टूक वापसी
कुछ समय पहले अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे और सभी को अनफॉलो कर दिया था। इस हरकत ने फैंस को हैरान कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो नए पोस्ट शेयर कर बताया कि वो क्यों चुप थीं और अब क्यों वापस लौटी हैं। पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'कहानी कहने वाले से उसकी आवाज मत छीनो।' इससे यह साफ हो गया कि अपूर्वा अब किसी भी दबाव में आने को तैयार नहीं हैं।
धमकियों का किया पर्दाफाश, शेयर किए भयानक स्क्रीनशॉट्स

दूसरे पोस्ट में अपूर्वा ने कुछ ऐसे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए, जिनमें उन्हें रेप, गैंगरेप और एसिड अटैक जैसी भयानक धमकियां दी जा रही हैं। ये सभी धमकियां 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद सामने आई थीं। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – 'ये तो 1% भी नहीं है।' इस बयान ने सोशल मीडिया यूज़र्स को झकझोर कर रख दिया।
फैंस ने दिखाई एकता, बोले- अब चुप मत रहो
अपूर्वा के साहसिक पोस्ट्स के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और कई अन्य यूज़र्स ने उन्हें सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। एक यूज़र ने लिखा,'गैंगरेप और एसिड अटैक की धमकियां? ये कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है?' वहीं, दूसरे ने सवाल उठाया 'अब साइबर पुलिस कहां है?' लोग अब अपूर्वा के साथ खड़े होकर धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं।
विवाद के बीच अपूर्वा का मजबूत स्टैंड बना उदाहरण

'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़ी कंट्रोवर्सी में अपूर्वा का नाम आने के बाद उन्होंने खुद को सोशल मीडिया से अलग कर लिया था, लेकिन उनकी हालिया वापसी ने यह साफ कर दिया है कि वो डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने न सिर्फ धमकियों का सामना किया, बल्कि अपनी आवाज भी बुलंद की – जो आज कई और लोगों को बोलने की हिम्मत दे रही है।
                                                                        
                                                                            












