कप्तान मुहम्मद वसीम और सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू के अर्धशतक के बाद जुनैद सिद्दीकी की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से यूएई ने एशिया कप 2025 में जीत दर्ज कर ली है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में यूएई ने ओमान को 42 रन से हराया।
UAE vs OMAN: एशिया कप 2025 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने ओमान को 42 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। यूएई की इस शानदार जीत में कप्तान मुहम्मद वसीम और सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू की शानदार पारियों का अहम योगदान रहा। इसके साथ ही ओमान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले यूएई को भारत के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
यूएई की मजबूत शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। कप्तान मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम को मजबूत आधार दिया। शराफू ने 38 गेंदों पर 51 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स लगाए। हालांकि 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें जितेन रामानंदी ने बोल्ड कर दिया। तीसरे नंबर पर आए आसिफ खान मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद मुहम्मद जोहैब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। कप्तान वसीम ने 54 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दुर्भाग्यवश वे रन आउट होकर पवेलियन लौटे। अन्य खिलाड़ियों में विकेटकीपर राहुल चोपड़ा बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि हर्षित कौशिक ने 8 गेंदों पर 19 रन की तेज पारी खेली। ध्रुव पाराशर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। यूएई ने निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए। ओमान के लिए जितेन रामानंदी ने 2 विकेट हासिल किए।
ओमान की बल्लेबाजी रही फीकी
173 रन का लक्ष्य पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में आमिर कलीम मात्र 2 रन बनाकर कैच आउट हो गए। तीसरे ओवर में कप्तान जतिंदर सिंह को जुनैद सिद्दीकी ने बोल्ड किया। इसके बाद टीम को संभलने का मौका ही नहीं मिला। अगली ही गेंद पर हैदर अली ने वसीम अली को LBW आउट कर दिया।
ओमान की आधी टीम केवल 50 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गई। शाह फैसल ने 12 गेंदों पर 6 रन बनाए, जबकि आर्यन बिष्ट ने 24 और जितेन रामानंदी ने 13 रन की पारी खेली। विनायक शुक्ला ने संघर्ष करते हुए 20 रन जोड़े। हसनैन शाह खाता भी नहीं खोल सके। अंततः पूरी टीम 20 ओवर में महज 130 रन पर सिमट गई। यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 4 विकेट झटके। इसके अलावा हैदर अली और मुहम्मद जवादुल्लाह ने 2-2 विकेट हासिल किए।