सुलतानपुर में अयोध्या हाईवे बाईपास पर बुधवार रात एक हादसा हुआ। दुर्गा विसर्जन से लौट रहे श्रद्धालुओं को एक ट्रक ने कुचल दिया। घटना ओदरा गांव (कोतवाली देहात) के पास हुई।
मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
हादसे में सीमा (17 वर्ष) और रीमा (10 वर्ष) नाम की दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इसमें लगभग छह अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।
मृत कन्याओं के पिता का नाम रामकरन निषाद बताया गया है।
घायलों में चालक मंजीत (35 वर्ष), रेखा (20 वर्ष, पुत्री बाबूलाल निषाद), कुलदीप (18 वर्ष, पुत्र सोहनलाल निषाद), रिंकू (14 वर्ष, पुत्र कन्नू निषाद) आदि शामिल हैं।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोग शोक में हैं और घटना की गंभीरता से चर्चा हो रही है।
यह हादसा अयोध्या हाईवे बाईपास, कोतवाली देहात क्षेत्र के ओदरा गांव के पास हुआ।
श्रद्धालु दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन के बाद ईरिक्शा में आ रहे थे।
घटना की समयावधि: रात करीब 2 बजे के आसपास, जब हाईवे से घुमने के दौरान ट्रक ने ईरिक्शा को कुचल दिया