Pune

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान - 'छांगुर बाबा जैसे ढोंगियों से बचें', श्रद्धालुओं से की सतर्क रहने की अपील

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान - 'छांगुर बाबा जैसे ढोंगियों से बचें', श्रद्धालुओं से की सतर्क रहने की अपील

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में एक विवादित बाबा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने धाम में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, कोई एक छांगुर या झिंगुर बाबा थे।

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने एक बार फिर धर्म के नाम पर ढोंग करने वाले तथाकथित बाबाओं के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने छांगुर बाबा (Chhangur Baba) का नाम लेते हुए उन्हें महिलाओं का शोषक और हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण कराने वाला बताया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि ऐसे ढोंगी बाबा हिंदू समाज को भीतर से खोखला कर रहे हैं।

छांगुर बाबा को बताया शोषक और धर्मांतरण कराने वाला

बागेश्वर बाबा ने अपने संबोधन में कहा, कोई एक छांगुर या झिंगुर बाबा थे... इसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि वे छांगुर बाबा की बात कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने आरोप लगाया कि छांगुर बाबा ने महिलाओं का शारीरिक शोषण किया और हजारों हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग धर्म के नाम पर गंदे काम करते हैं और समाज को भटकाते हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आज भारत में बाबावाद तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा, हमें बाबाओं से नहीं, आपको ऐसे बाबाओं के पीछे चलने से दिक्कत है। धर्म का चोला पहनकर ये लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से अपील की कि वे अपनी आस्था को गुमराह ना करें और किसी ढोंगी के प्रभाव में आकर अपने जीवन और धर्म को नष्ट न करें।

ऐसे ढोंगी हिंदू समाज के लिए सबसे खतरनाक

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि यदि कोई इंसान किसी गलत विचारधारा या भ्रष्ट सोच वाले व्यक्ति के प्रभाव में आ जाता है तो वह खुद भी भीतर से भ्रष्ट हो जाएगा। ऐसे ढोंगी व्यक्ति केवल खुद ही नहीं बिगड़ते, बल्कि सबसे बड़ा नुकसान वे हिंदू धर्म, संत परंपरा और लोगों की आस्था को पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि हर चोला पहनने वाला इंसान संत नहीं होता।

अपने संबोधन के अंत में धीरेंद्र शास्त्री ने यह स्पष्ट किया कि, हम यह नहीं कहते कि हर बाबा गलत है। लेकिन आपको अपने विवेक से पहचानना होगा कि सही कौन है और गलत कौन। बाबाओं के पीछे मत भागो, बालाजी के पीछे भागो। ईश्वर और धर्म की सच्ची राह ही तुम्हें जीवन में सुख देगी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति धर्म के नाम पर समाज में फूट डालने का काम करे, उसे कभी धर्मगुरु नहीं मानना चाहिए।

Leave a comment