Columbus

Balochistan Attack: बीएनपी रैली में हुआ आत्मघाती ब्लास्ट, 14 की मौत से दहला क्वेटा, जानिए पूरा मामला

Balochistan Attack: बीएनपी रैली में हुआ आत्मघाती ब्लास्ट, 14 की मौत से दहला क्वेटा, जानिए पूरा मामला

पाकिस्तान के क्वेटा में बीएनपी रैली के बाद आत्मघाती विस्फोट हुआ। 14 लोगों की मौत हो गई, 35 घायल हुए। बीएनपी प्रमुख अख्तर मेंगल सुरक्षित रहे। सरकार ने हमले की निंदा की और जांच कमेटी बनाई।

Balochistan Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (BNP) की एक बड़ी रैली में आत्मघाती विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। यह हमला उस वक्त हुआ जब रैली खत्म हो चुकी थी और लोग घर लौट रहे थे।

कब और कहां हुआ हमला

यह घटना बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में सरियाब इलाके के शाहवानी स्टेडियम के पास हुई। रैली बलूचिस्तान नेशनल पार्टी द्वारा सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित की गई थी। रैली शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गई थी और लोग घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। तभी पार्किंग एरिया में एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी जैकेट में मौजूद विस्फोटक को डिटोनेट कर दिया। पुलिस का कहना है कि विस्फोट रैली खत्म होने के करीब 15 मिनट बाद हुआ।

बीएनपी प्रमुख अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे

इस रैली का नेतृत्व बीएनपी प्रमुख अख्तर मेंगल कर रहे थे। सौभाग्य से विस्फोट के समय वह रैली स्थल से निकल चुके थे, इसलिए वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। मेंगल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं की मौत पर गहरा दुख जताया और कहा कि यह हमला पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे

इस रैली में बीएनपी प्रमुख अख्तर मेंगल के अलावा पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचकजई, अवामी नेशनल पार्टी के असगर खान अचकजई और नेशनल पार्टी के पूर्व सीनेटर मीर कबीर मुहम्मद शाई भी मौजूद थे। सभी नेता सुरक्षित हैं। हालांकि, बीएनपी के पूर्व विधायक मीर अहमद नवाज बलूच और पार्टी के केंद्रीय श्रम सचिव मूसा जान समेत कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

आत्मघाती हमला, मानवता के खिलाफ कृत्य

पुलिस और प्रशासन ने इसे स्पष्ट रूप से आत्मघाती हमला बताया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह ‘‘मानवता के दुश्मनों द्वारा किया गया कायराना कृत्य’’ है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल लोगों के इलाज के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जांच कमेटी का गठन

हमले के तुरंत बाद क्वेटा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। एक विशेष जांच समिति (Special Investigation Committee) बनाई गई है जो इस हमले के हर पहलू की जांच करेगी। फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

मारे गए सभी लोग बीएनपी कार्यकर्ता

बीएनपी प्रमुख अख्तर मेंगल ने पुष्टि की है कि मारे गए सभी 14 लोग बीएनपी के कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा कि पार्टी इन कार्यकर्ताओं के बलिदान को कभी नहीं भूलेगी और उनके परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।

हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि इसके पीछे किसी चरमपंथी संगठन का हाथ हो सकता है। बलूचिस्तान लंबे समय से उग्रवाद और आतंकवाद की चपेट में है। यहां पहले भी राजनीतिक रैलियों और सुरक्षाबलों पर हमले हो चुके हैं।

घायलों की हालत

इस हमले में घायल 35 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्वेटा के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को छुट्टियों से वापस बुला लिया गया है ताकि सभी घायलों का तुरंत इलाज हो सके।

पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में तेजी आई है। खासतौर पर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में राजनीतिक सभाओं और सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा रहा है।

Leave a comment