बांग्लादेश ने रविवार को खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को करारी शिकस्त दी। तीन मैचों की इस सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 83 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल (T20I) सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 83 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने न केवल सीरीज 1-1 से बराबर कर ली, बल्कि अपने टी20I इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत भी हासिल कर ली। इस जीत के हीरो रहे कप्तान लिटन दास, जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
लिटन दास ने दिलाई टीम को मजबूत शुरुआत
रविवार को दांबुला में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश के लिए कप्तान लिटन दास ने 50 गेंदों में 76 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 चौका और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी यह पारी मुश्किल हालात में टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई।
लिटन दास के अलावा शमीम हुसैन ने 48 रन और तौहीद हृदोय ने 31 रन का अहम योगदान दिया। इन तीनों बल्लेबाजों के दम पर बांग्लादेश एक सम्मानजनक और चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।
श्रीलंका की गेंदबाजी में बिनुरा फर्नांडो चमके
श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में बिनुरा फर्नांडो सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। हालांकि श्रीलंकाई गेंदबाज बाकी समय संघर्ष करते नजर आए और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को रोकने में असफल रहे। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार और अनुशासित गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की पारी को मात्र 15.2 ओवर में 94 रन पर समेट दिया।
श्रीलंका की ओर से ओपनर पाथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर खेलने में नाकाम रहा। श्रीलंका के बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए।
तंजिम हसन साकिब बने गेंदबाजी के हीरो
बांग्लादेश की ओर से तंजिम हसन साकिब ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा शोरीफुल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट लिए। बांग्लादेश के गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि श्रीलंका की मजबूत मानी जाने वाली बल्लेबाजी महज 94 रन पर सिमट गई।
बांग्लादेश की टी20I में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने अपने टी20 इंटरनेशनल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। रन के लिहाज से बांग्लादेश की कुछ सबसे बड़ी जीतें इस प्रकार हैं:
- पापुआ न्यू गिनी - 84 रन, अल अमराट (2021)
- श्रीलंका - 83 रन, दांबुला (2025)
- वेस्टइंडीज - 80 रन, किंग्सटाउन (2024)
- आयरलैंड - 77 रन, चटगांव (2023)
- आयरलैंड - 71 रन, बेलफास्ट (2012)
सीरीज में वापसी के साथ बांग्लादेश ने तोड़ी श्रीलंका की लय
श्रीलंका ने इस टी20 सीरीज से पहले बांग्लादेश को वनडे सीरीज में 2-1 और टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था। ऐसे में श्रीलंका के हौसले बुलंद थे। इस टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी थी। लेकिन दूसरे मैच में बांग्लादेश ने जबरदस्त वापसी करते हुए न सिर्फ बड़ी जीत दर्ज की, बल्कि श्रीलंका के लगातार जीत के सिलसिले को तोड़ भी दिया। अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 16 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा।