बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। सूची में सभी क्षेत्रों और वर्गों को प्रतिनिधित्व मिला, जबकि पीके के खुद चुनाव लड़ने पर सस्पेंस जारी है।
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी तापमान लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पार्टी जन सुराज (Jan Suraaj) ने आज अपने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की इस घोषणा के साथ ही बिहार की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है। हालांकि प्रशांत किशोर के खुद चुनाव लड़ने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।
जन सुराज ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची
जन सुराज पार्टी ने जिन 51 उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें कई जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक और क्षेत्रीय नेता शामिल हैं। पार्टी अध्यक्ष उदय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह केवल पहला चरण है और अगले कुछ दिनों में बाकी सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।
पहली लिस्ट में उत्तर बिहार से लेकर सीमांचल, मिथिलांचल और मगध क्षेत्र तक के उम्मीदवार शामिल किए गए हैं। पार्टी ने इस सूची में हर वर्ग और समुदाय के प्रतिनिधियों को जगह देने की कोशिश की है।
इन उम्मीदवारों पर टिक्का लिस्ट
जन सुराज की लिस्ट के अनुसार, लोरिया सीट से सुनील कुमार, सीतामढ़ी से उषा किरण और सुपौल निर्मली से राम प्रवेश यादव चुनावी मैदान में उतरेंगे। पूर्णिया बायसी से मोहम्मद शाहनवाज आलम और मधेपुरा के आलम नगर से सुबोध कुमार सुमन उम्मीदवार होंगे।
दरभंगा से आरके मिश्रा, मुजफ्फरपुर से प्रसिद्ध चिकित्सक अमन कुमार दास, रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह और सहरसा से किशोर कुमार मुन्ना को टिकट दिया गया है।
छपरा से जयप्रकाश सिंह, सोनपुर से चंदन लाल मेहता, मोतिहारी से डॉ. अरुण कुमार, केवटी से बिल्लू साहनी और हरसिद्धि से अवधेश राम भी मैदान में उतरेंगे। बिहारशरीफ से दिनेश कुमार और पटना की कुम्हरार सीट से केसी सिन्हा को प्रत्याशी बनाया गया है।
महिषी से समीम अख्तर, मीनापुर से तेज नारायण सहनी, कल्याणपुर से रामबालक पासवान, परबत्ता से बिनय कुमार वरुण, मांझी से वाईबी गिरी और मोरबा से डॉ. जागृति ठाकुर को टिकट दिया गया है। कुल मिलाकर पार्टी ने पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए हैं।
PK के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बरकरार
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के खुद चुनाव लड़ने को लेकर अभी भी सस्पेंस जारी है। पार्टी अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा, “पीके लड़ेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं हुआ है। अगर उनका नाम आगे की लिस्ट में आता है तो वे चुनाव लड़ेंगे। अन्यथा नहीं।”
उन्होंने बताया कि पार्टी अगले तीन से चार दिनों में सभी 241 सीटों के उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर देगी। यानी बिहार की राजनीति में जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि प्रशांत किशोर खुद मैदान में उतरेंगे या केवल रणनीतिकार की भूमिका निभाएंगे।
प्रशांत किशोर पिछले दो वर्षों से ‘जन सुराज यात्रा’ के माध्यम से बिहार के गांव-गांव में अपनी जड़ें मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर जनता के बीच व्यापक संवाद किया है।