Columbus

बिहार SIR विवाद: तेजस्वी ने MLC-दिनेश सिंह व पत्नी के दो EPIC ID पर उठाए सवाल

बिहार SIR विवाद: तेजस्वी ने MLC-दिनेश सिंह व पत्नी के दो EPIC ID पर उठाए सवाल

बिहार में SIR प्रक्रिया को लेकर आरजेडी ने गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। तेजस्वी यादव ने जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह और उनकी सांसद पत्नी वीणा देवी के दो-दो EPIC ID होने का दावा करते हुए इसे चुनावी धांधली बताया और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की।

बिहार SIR विवाद: आरजेडी ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। विपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह और उनकी सांसद पत्नी वीणा देवी के दो-दो EPIC ID सार्वजनिक किए, साथ ही इसे एनडीए को लाभ पहुंचाने वाली चुनावी धांधली करार दिया। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने दावा किया कि गरीबों के वोट काटे जा रहे हैं, मृतकों के नाम हटाए नहीं गए हैं और जिंदा लोगों को मृत घोषित कर सूची से बाहर किया जा रहा है। विपक्ष ने चुनाव आयोग से पारदर्शी जांच और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दो-दो EPIC ID का आरोप

बिहार में SIR (Special Summary Revision) प्रक्रिया पर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरजेडी ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गंभीर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह के नाम पर दो अलग-अलग EPIC ID होने का सबूत पेश किया। तेजस्वी ने दावा किया कि केवल दिनेश सिंह ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी और वैशाली सांसद वीणा देवी के भी दो-दो वोट और EPIC नंबर हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह एनडीए को फायदा पहुंचाने के लिए चुनावी धांधली का हिस्सा है।

गरीबों के वोट कटे

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि SIR प्रक्रिया में गरीबों और वंचित तबके के वोट जानबूझकर काटे जा रहे हैं, जबकि मृतकों के नाम अब तक सूची से नहीं हटाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई जिंदा लोगों को मृत दिखाकर उनकी पहचान समाप्त कर दी गई है।

जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह के मामले पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, दो-दो जगह से ये लोग वोट करते होंगे। गलती सिर्फ इन्होंने नहीं की, बल्कि चुनाव आयोग ने भी की, जिसने दो नामों को हटाया ही नहीं। जब विपक्ष डकैती पकड़ेगा, तभी आयोग हरकत में आएगा।

तेजस्वी ने पेश किए EPIC नंबर

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिनेश सिंह के दो EPIC नंबर (REM0933267 और UTO1134527) सार्वजनिक करते हुए आरोप लगाया कि दोनों पर चुनाव आयोग के अधिकारी के हस्ताक्षर हैं और लिखा है कि एमएलसी साहब ने खुद हस्ताक्षर किए। उन्होंने पूछा कि एक ही व्यक्ति के दो वोट, दो लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में कैसे दर्ज हो गए?

तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि दिनेश सिंह की पत्नी और सांसद वीणा देवी के भी दो EPIC ID हैं। उन्होंने सवाल उठाया, क्या यह चुनाव आयोग के जरिए एनडीए को जिताने की साजिश है? क्या आयोग इस गड़बड़ी को मानेगा और दो अलग-अलग नोटिस जारी करेगा?

Leave a comment