Blue Dart Express के शेयरों में 29 अक्टूबर को 13% तक की तेजी आई, जब कंपनी ने सितंबर 2025 तिमाही में 29.5% की मुनाफे की बढ़त दर्ज की। EBITDA 15.6% बढ़ा और ऑपरेटिंग मार्जिन 16.3% तक पहुंचा। कंपनी ने जनवरी 2026 से 9-12% के सालाना प्राइस रिवीजन की भी घोषणा की है।
Blue Dart Express Share Price: लॉजिस्टिक्स कंपनी Blue Dart Express के शेयरों ने 29 अक्टूबर को जोरदार रफ्तार पकड़ी और BSE पर 13% उछलकर ₹6,249 के स्तर तक पहुंच गए। कंपनी ने सितंबर 2025 तिमाही में 29.5% बढ़कर ₹81.38 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जबकि राजस्व 7% बढ़कर ₹1,549.3 करोड़ रहा। EBITDA में 15.6% की बढ़त के साथ ऑपरेटिंग मार्जिन 16.3% तक सुधरा। फेस्टिव सीजन की मजबूत डिमांड को देखते हुए कंपनी ने जनवरी 2026 से 9-12% के सालाना प्राइस रिवीजन की घोषणा की है।
मुनाफे में 29% की जबरदस्त छलांग
जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 29.5 प्रतिशत बढ़कर 81.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 63 करोड़ रुपये था। कंपनी के अनुसार, इस बढ़त के पीछे परिचालन में सुधार, लागत नियंत्रण और त्योहारी सीजन से पहले बढ़ी डिलीवरी मांग का बड़ा योगदान रहा।
कंपनी की कुल आय (Revenue) 7 प्रतिशत बढ़कर 1,549.3 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1,448.4 करोड़ रुपये थी। यह लगातार तीसरी तिमाही है जब ब्लू डार्ट ने मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है।
जनवरी से बढ़ेंगे दाम
कंपनी ने घोषणा की है कि जनवरी 2026 से वह अपने सर्विस चार्जेज में 9 से 12 प्रतिशत तक की वार्षिक प्राइस रिवीजन करेगी। कंपनी का कहना है कि यह कदम परिचालन लागत में बढ़ोतरी और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की जरूरतों को देखते हुए उठाया गया है।
ब्लू डार्ट का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच का समय कंपनी के लिए और बेहतर रहेगा। इस दौरान त्योहारी डिमांड और साल के आखिर में बढ़ने वाले शिपमेंट वॉल्यूम से कारोबार में और तेजी की उम्मीद है।
कंपनी की मार्केट वैल्यू में उछाल

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का मार्केट कैप अब 14,700 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। सितंबर 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत थी, जबकि शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी संस्थागत और खुदरा निवेशकों के पास है।
बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 8,250 रुपये रहा है, जो 31 अक्टूबर 2024 को बना था। वहीं, इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर 5,447.45 रुपये रहा, जो 14 अक्टूबर 2025 को देखा गया था। इस तरह पिछले दो हफ्तों में ही शेयर ने लगभग 800 रुपये की बढ़त दिखाई है।
पुराना ट्रैक रिकॉर्ड भी रहा मजबूत
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस दिसंबर 2002 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। तब से अब तक कंपनी ने अपने बिजनेस मॉडल और नेटवर्क एक्सपैंशन के दम पर मजबूत ग्रोथ दिखाई है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 5,720.18 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, शुद्ध मुनाफा 244.63 करोड़ रुपये और प्रति शेयर आय (Earnings Per Share) 103.10 रुपये रही थी।
कंपनी ने ई-कॉमर्स डिलीवरी, एक्सप्रेस पार्सल और इंटरनेशनल कार्गो सेवाओं में अपनी स्थिति लगातार मजबूत की है। भारत के 55,000 से ज्यादा लोकेशनों तक इसका नेटवर्क फैला हुआ है।
लॉजिस्टिक्स सेक्टर में बढ़ती उम्मीदें
उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि ब्लू डार्ट की यह शानदार तिमाही नतीजे भारतीय लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत हैं। भारत में ई-कॉमर्स, फार्मास्यूटिकल्स और औद्योगिक माल की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इससे लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए दीर्घकालिक विकास के अवसर खुल रहे हैं।
त्योहारी सीजन और बढ़ते ऑनलाइन ऑर्डर्स के चलते ब्लू डार्ट जैसे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता बढ़ाने की जरूरत होगी। कंपनी पहले से ही अपने नेटवर्क के डिजिटलीकरण और ऑटोमेशन पर काम कर रही है, ताकि समय और लागत दोनों की बचत हो सके।













