Pune

BOB मैनेजर ने नोटिस पीरियड में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में वर्क प्रेशर को ठहराया जिम्मेदार

BOB मैनेजर ने नोटिस पीरियड में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में वर्क प्रेशर को ठहराया जिम्मेदार

महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के एक ब्रांच मैनेजर ने दफ्तर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शिवशंकर मित्रा के रूप में हुई है, जो शाखा में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। यह घटना तब सामने आई जब सुबह बैंक के अन्य कर्मचारी शाखा पहुंचे और उन्हें फंदे से लटका हुआ पाया।

मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने अपनी आत्महत्या के पीछे वर्क प्रेशर और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को वजह बताया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके इस कदम के लिए न तो परिवार को दोष दिया जाए और न ही किसी सहकर्मी को।

पहले ही दे चुके थे इस्तीफा

जानकारी के अनुसार, शिवशंकर मित्रा ने 11 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और फिलहाल वे नोटिस पीरियड पर थे। उन्होंने अपने इस्तीफे में भी स्वास्थ्य समस्याओं और काम के अत्यधिक दबाव का हवाला दिया था।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना 18 जुलाई की रात 10 से 12 बजे के बीच की है। जब देर रात तक शिवशंकर घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। बाद में बैंक कर्मचारियों की मदद से जब शाखा के भीतर जांच की गई तो उनका शव फंदे से लटका मिला।

पुलिस जांच जारी

बारामती सिटी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विलास नाले ने बताया कि मृतक की पतलून की जेब से मिले सुसाइड नोट में साफ तौर पर लिखा था कि वे काम के अत्यधिक दबाव से जूझ रहे थे और इस कारण से ही उन्होंने यह कदम उठाया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।

यह घटना न सिर्फ दुखद है, बल्कि कार्यस्थल के मानसिक दबाव पर एक गंभीर सवाल भी खड़ा करती है।

Leave a comment