Columbus

‘बोल कफ्फारा’ पर जन्नत जुबैर और शिवांगी जोशी का डांस हुआ वायरल, सोनम बाजवा बोलीं- फायर!

‘बोल कफ्फारा’ पर जन्नत जुबैर और शिवांगी जोशी का डांस हुआ वायरल, सोनम बाजवा बोलीं- फायर!

टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस जन्नत जुबैर और शिवांगी जोशी की दोस्ती सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। दोनों अक्सर साथ में रील्स बनाती रहती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं।

एंटरटेनमेंट: सोशल मीडिया पर टीवी इंडस्ट्री की दो पॉपुलर एक्ट्रेसेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने धूम मचा दी है। दोनों का नया इंस्टाग्राम रील फैंस को खूब पसंद आ रहा है, जिसमें उन्होंने पंजाबी फिल्मों की क्वीन सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत के सुपरहिट गाने ‘बोल कफ्फारा क्या होगा’ पर जबरदस्त डांस किया है। इस वीडियो को अब तक 9 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है।

जन्नत-शिवांगी की दोस्ती का जलवा

जन्नत जुबैर और शिवांगी जोशी इंडस्ट्री की सबसे अच्छी दोस्त कही जाती हैं। दोनों अक्सर साथ में ट्रेंडिंग रील्स बनाती हैं, जिन्हें उनके फैंस दिल खोलकर प्यार देते हैं। ताजा वीडियो में जन्नत पीले रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आईं, जबकि शिवांगी ने पर्पल कलर का ट्रेडिशनल लहंगा पहनकर सबका दिल जीत लिया।दोनों ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, दिल गलती कर बैठा तू, बोल कफ्फारा क्या होगा' उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस को देखकर फैंस एक बार फिर उनकी दोस्ती और केमिस्ट्री की तारीफ करने लगे।

सोनम बाजवा भी हुईं इंप्रेस

इस वायरल वीडियो को देखकर खुद सोनम बाजवा भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने रील पर फायर इमोजी बनाकर दोनों की तारीफ की। सोनम के इस रिएक्शन ने जन्नत और शिवांगी के फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया। एक फैन ने लिखा – “नायरा… शिवांगी उफ्फ।” दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा – “ये दोनों जान लेकर ही मानेंगी। वहीं, एक यूजर ने कॉमेंट किया – “माशाअल्लाह, आप दोनों की दोस्ती बहुत प्यारी है। जन्नत के फैन ने लिखा – “एक ही दिल है, कितनी बार लूटोगी।

दोनों एक्ट्रेसेस का वर्कफ्रंट

जन्नत जुबैर: जन्नत को इस साल रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में देखा गया था। इससे पहले वह अपनी दोस्त रीम शेख के साथ ‘लाफ्टर शेफ्स’ में भी नजर आई थीं। अपनी मासूमियत और स्टाइलिश अंदाज के चलते जन्नत यंग ऑडियंस के बीच बेहद पॉपुलर हैं।

शिवांगी जोशी: शिवांगी इस समय टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4’ में हर्षद चोपड़ा के साथ लीड रोल में नजर आ रही हैं। हालांकि, टीआरपी रेटिंग्स कम होने के कारण यह शो 19 सितंबर 2025 को ऑफ एयर हो रहा है। शिवांगी की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उनके नए प्रोजेक्ट्स का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं।

‘बोल कफ्फारा’ पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा गाना है। ऐसे में जन्नत और शिवांगी जैसे पॉपुलर चेहरे जब इस गाने पर डांस करते नजर आए, तो यह वीडियो वायरल होना तय था। दोनों की ड्रेसिंग स्टाइल, एक्सप्रेशन और दोस्ताना कैमिस्ट्री ने वीडियो को और भी खास बना दिया है।

Leave a comment