भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Google Chrome और Mozilla Firefox के पुराने वर्जन में गंभीर सुरक्षा खामियां मिलने पर हाई-सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि इन कमजोरियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स का डेटा चुरा सकते हैं या डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यूजर्स को तुरंत अपने ब्राउजर अपडेट करने की सलाह दी गई है।
Browser Security Alert: भारत सरकार की एजेंसी Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने Google Chrome और Mozilla Firefox यूजर्स के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। एजेंसी ने बताया कि इन ब्राउजरों के पुराने वर्जन में गंभीर कमजोरियां मिली हैं, जिनका दुरुपयोग कर साइबर अपराधी यूजर्स की संवेदनशील जानकारी तक पहुंच सकते हैं। CERT-In के अनुसार, इन खामियों को दूर करने के लिए कंपनियों ने नए अपडेट जारी किए हैं। इसलिए यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने ब्राउजर को तुरंत नवीनतम वर्जन में अपडेट करें ताकि डेटा चोरी और सिस्टम क्रैश के खतरे से बचा जा सके।
Chrome में WebGPU और V8 इंजन से जुड़ी गंभीर खामियां
CERT-In के मुताबिक, Google Chrome के पुराने वर्जन में कई तकनीकी खामियां पाई गई हैं। इनमें WebGPU, वीडियो, स्टोरेज और टैब मॉड्यूल में साइड-चैनल इंफॉर्मेशन लीकेज, मीडिया मॉड्यूल में आउट ऑफ बाउंड रीड्स और V8 इंजन की कमजोरियां शामिल हैं।
एजेंसी ने बताया कि इन बग्स का इस्तेमाल कर कोई भी रिमोट अटैकर सिस्टम की सिक्योरिटी को बायपास कर सकता है। इससे डिवाइस न केवल अस्थिर हो सकता है बल्कि पूरी तरह से काम करना भी बंद कर सकता है। इसलिए Chrome का नवीनतम वर्जन तुरंत अपडेट करने की सलाह दी गई है।
Firefox के पुराने वर्जन में भी कई कमजोरियां
Mozilla Firefox के Windows और Linux सिस्टम पर 143.0.3 से पुराने वर्जन, और iOS पर 143.1 से पुराने वर्जन में भी गंभीर सुरक्षा खामियां पाई गई हैं। इनमें कूकी सेटिंग्स का गलत आइसोलेशन, Graphics Canvas2D में Integer Overflow और JavaScript इंजन में JIT Miscompilation जैसी कमजोरियां शामिल हैं।
CERT-In ने कहा कि यदि कोई यूजर किसी मैलिशियस लिंक या वेब रिक्वेस्ट पर क्लिक कर देता है, तो हैकर्स डिवाइस पर कंट्रोल पा सकते हैं और ब्राउजर में सेव संवेदनशील जानकारी तक पहुंच बना सकते हैं।
यूजर्स के लिए क्या जरूरी है?
CERT-In ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे Google Chrome और Mozilla Firefox को तुरंत नवीनतम वर्जन में अपडेट करें। कंपनियों की ओर से इन सुरक्षा खामियों को ठीक कर दिया गया है, लेकिन पुराने वर्जन अभी भी खतरे में हैं।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ब्राउजर और ऐप्स को नियमित रूप से अपडेट करना सबसे बुनियादी लेकिन प्रभावी सुरक्षा उपाय है। इससे सिस्टम को नए खतरों से बचाया जा सकता है और डेटा सेफ बना रहता है।