Columbus

नोएडा की हाईराइज सोसाइटी की लिफ्ट में कोबरा, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

नोएडा की हाईराइज सोसाइटी की लिफ्ट में कोबरा, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

नोएडा की गोल्डन पाम सोसाइटी की लिफ्ट में कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। समय रहते मेंटेनेंस टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ा और वेटलैंड में छोड़ दिया। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

नोएडा: सेक्टर-168 स्थित गोल्डन पाम सोसाइटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जहरीला कोबरा सांप अचानक लिफ्ट के अंदर दिखाई दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़कर वेटलैंड में छोड़ दिया गया और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।

सोसाइटी की लिफ्ट में कोबरा

नोएडा एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोल्डन पाम सोसाइटी की एक लिफ्ट में रविवार देर शाम अचानक सांप निकल आया। लिफ्ट के अंदर खड़े लोग घबरा गए और आनन-फानन में बाहर निकलकर मदद के लिए आवाज लगाने लगे। मौके पर मौजूद सोसाइटीवासी डंडों और छड़ी की मदद से सांप को काबू करने की कोशिश करते नजर आए।

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी चिंता जता रहे हैं। कई लोगों ने सवाल उठाया है कि इतनी सुरक्षित मानी जाने वाली हाईराइज सोसाइटी की लिफ्ट में आखिर सांप कैसे पहुंच गया।

मेंटेनेंस टीम ने सांप का रेस्क्यू किया 

सोसाइटीवासियों की सूचना मिलते ही मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कोबरा को सुरक्षित पकड़ा और उसे वेटलैंड में छोड़ दिया। टीम के अनुसार, यह सांप कोबरा प्रजाति का था, जो बेहद जहरीला होता है। सौभाग्य से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा और घटना शांतिपूर्वक निपटा ली गई।

इस पूरी घटना ने सोसाइटीवासियों को डरा जरूर दिया, लेकिन राहत इस बात की रही कि प्रबंधन की त्वरित कार्रवाई से किसी की जान पर खतरा नहीं आया। फिलहाल सोसाइटी में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

कितना खतरनाक होता है कोबरा

कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है। इसका जहर न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर इंसान को कुछ ही घंटों में मौत के मुहाने पर ले जा सकता है। इसके काटने पर पीड़ित को तेज दर्द, चक्कर आना, सांस लेने में कठिनाई और बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

भारत में पाए जाने वाले इंडियन कोबरा का जहर खासतौर पर घातक माना जाता है। हालांकि, समय पर एंटी-वेनम और मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो जाए तो पीड़ित की जान बच सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे मामलों में तुरंत अस्पताल पहुंचना बेहद जरूरी होता है।

Leave a comment