Pune

चिन्नास्वामी स्टेडियम अब नहीं होंगे क्रिकेट मैच? आयोग की रिपोर्ट में सामने आया बड़ा खुलासा, IPL और वर्ल्ड कप पर संकट

चिन्नास्वामी स्टेडियम अब नहीं होंगे क्रिकेट मैच? आयोग की रिपोर्ट में सामने आया बड़ा खुलासा, IPL और वर्ल्ड कप पर संकट

बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर IPL विजेता Royal Challengers Bengaluru (RCB) के जश्न के दौरान हुई भीड़भर की घटना (stampede) में 11 लोगों की मौत और लगभग 50 से अधिक घायल हो गए थे।

M Chinnaswamy Stadium: भारत के प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियमों में शामिल एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) अब गंभीर विवादों के घेरे में है। बेंगलुरु भगदड़ कांड, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी, की जांच के बाद सामने आई रिपोर्ट ने इस स्टेडियम को "असुरक्षित और अनुपयुक्त" करार दिया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद न केवल आईपीएल (IPL) बल्कि आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैचों पर भी संकट मंडराने लगा है।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा: स्टेडियम को बताया असुरक्षित

बेंगलुरु भगदड़ की घटना की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने जस्टिस जॉन माइकल डी’कुन्हा की अध्यक्षता में एक विशेष आयोग का गठन किया था। इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को किसी भी बड़े आयोजन के लिए असुरक्षित घोषित किया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग ने कहा कि स्टेडियम की वर्तमान संरचना और व्यवस्थाएं भविष्य में किसी भी बड़े आयोजन के दौरान लोगों की जान जोखिम में डाल सकती हैं।

किन्हें ठहराया गया जिम्मेदार?

रिपोर्ट में तीन प्रमुख संस्थाओं को इस लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया गया है:

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
  • DNA एंटरटेनमेंट (इवेंट मैनेजमेंट कंपनी)
  • कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA)

आयोग के मुताबिक, इन तीनों ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी की, जिससे भगदड़ जैसी जानलेवा घटना घटी। रिपोर्ट में विशेष रूप से निम्नलिखित खामियों का उल्लेख किया गया है:

  • इमरजेंसी एग्जिट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है
  • स्टेडियम में एंट्री और एग्जिट गेट की संख्या कम है
  • आसपास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक दबाव रहता है
  • पार्किंग की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है

वर्ल्ड कप मुकाबलों पर खतरे के बादल, क्या IPL और WPL भी होंगे प्रभावित?

इस रिपोर्ट का खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही हफ्तों में भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के चार मुकाबले चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने हैं, जिनमें भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भी शामिल है।रिपोर्ट के चलते अब इन मैचों के स्थान में बदलाव की संभावना को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। अगर ऐसा होता है, तो यह भारत की मेजबानी की छवि पर भी असर डाल सकता है।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम ना सिर्फ घरेलू क्रिकेट, बल्कि आईपीएल (IPL) और महिला प्रीमियर लीग (WPL) के प्रमुख स्थलों में से एक रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का यह होम ग्राउंड रहा है। लेकिन आयोग की रिपोर्ट आने के बाद यहां IPL और WPL मैचों के आयोजन पर भी संकट के बादल छा गए हैं।KSCA पहले ही यह घोषणा कर चुका है कि कर्नाटक की घरेलू टी20 लीग "महाराजा ट्रॉफी" को क्लोज्ड डोर (बिना दर्शकों के) आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय भी सुरक्षा चिंताओं के चलते लिया गया है। टूर्नामेंट 11 अगस्त से शुरू होने वाला है।

अब निगाहें राज्य सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के फैसले पर टिकी हैं। यदि चिन्नास्वामी स्टेडियम को असुरक्षित घोषित किया जाता है, तो उसे नवीनीकरण या पुनर्निर्माण की दिशा में ले जाना अनिवार्य होगा।

Leave a comment