Columbus

देखते-देखते ट्रंप ने पढ़े शरीफ-मुनीर की शान में कसीदे, युद्ध रोकने का किया दावा

देखते-देखते ट्रंप ने पढ़े शरीफ-मुनीर की शान में कसीदे, युद्ध रोकने का किया दावा

ट्रंप ने दावा किया कि भारत-पाक सीजफायर में उनकी अहम भूमिका थी और उन्होंने शरीफ व सेना प्रमुख मुनीर की तारीफ की। भारत ने इसे खारिज किया। ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सैन्य कार्रवाई शांति में निर्णायक रहे।

India-Pakistan Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की जमकर तारीफ की। हालांकि भारत ने ट्रंप के इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है।

ट्रंप ने क्यों की तारीफ

ट्रंप ने हालिया मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि शरीफ और मुनीर बहुत ही शानदार लोग हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। ट्रंप ने दावा किया कि मुनीर ने यह भी कहा कि ट्रंप ही वह इंसान हैं, जिन्होंने युद्ध रोककर लाखों लोगों की जान बचाई।

ट्रंप ने कहा, “मुनीर ने सभी लोगों से कहा कि अगर यह युद्ध होता तो परिणाम बहुत भयंकर होता। मैं गाजा शांति योजना में भी यही सफलता लाया हूं।” ट्रंप का कहना है कि उनके प्रयासों से न केवल क्षेत्र में शांति बनी बल्कि दोनों देशों के नागरिकों की जानें भी बचीं।

भारत का रुख

हालांकि भारत ने ट्रंप के दावे को खारिज किया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि मई के संघर्ष के बाद पाकिस्तान के साथ सीजफायर समझौता दोनों देशों के DGMO के बीच सीधे संवाद से हुआ था। भारत ने इस दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।

मई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस पर भी कार्रवाई की थी। सैटेलाइट तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा गया कि पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों को काफी नुकसान हुआ। भारत का कहना है कि ट्रंप का दावा वास्तविक घटनाक्रम से मेल नहीं खाता।

ऑपरेशन सिंदूर और भारत की कार्रवाई

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। आतंकियों ने सैलानियों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की। इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान तथा पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी एयरबेस को भारी नुकसान हुआ। भारत के अनुसार, यही घटनाक्रम भारत-पाक सीमा पर शांति सुनिश्चित करने में निर्णायक रहा।

Leave a comment