सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी राजेश खिमजी ने कहा कि काल भैरव ने सपने में आदेश दिया था। उसने कुत्तों के मुद्दे पर सीएम से बात करने की कोशिश की, लेकिन अनसुनी पर हमला कर दिया।
Delhi: दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के आरोपी राजेश खिमजी ने पुलिस रिमांड में बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कुत्तों पर आए आदेश के बाद उसने सपने में भगवान शिव के भैरव स्वरूप के दर्शन किए। भैरव ने उसे आदेश दिया कि वह दिल्ली जाकर मुख्यमंत्री से कुत्तों के मुद्दे पर अपनी बात रखे। राजेश ने बताया कि वह शिव मंदिर बनाता है और शिवलिंग की पूजा करता है। आदेश मिलने के बाद ही उसने दिल्ली जाने का फैसला किया।
बिना टिकट दिल्ली पहुंचा आरोपी
राजेश खिमजी ने बताया कि वह अपने घर से बिना टिकट उज्जैन पहुंचा और फिर वहां से दिल्ली के लिए निकल पड़ा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद उसने राहगीरों से सीएम रेखा गुप्ता के घर का पता पूछा और मेट्रो से निकल पड़ा। आरोपी गलती से गलत मेट्रो स्टेशन पर उतर गया और फिर लोगों से सही पता पूछकर रिक्शा से मुख्यमंत्री के निजी आवास पहुंचा। आरोपी ने रिक्शा चालक को 50 रुपये दिए और कहा कि उसका मकसद केवल सीएम से मिलना था।
सीएम से मुलाकात और हमला
आरोपी के मुताबिक उसने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की और कुत्तों को दिल्ली से बाहर न भेजने की अपील की। लेकिन जब मुख्यमंत्री ने उसकी बात नहीं सुनी तो उसने गुस्से में आकर हमला कर दिया। आरोपी का दावा है कि वह अपनी बात रखकर उसी शाम गुजरात लौटने की योजना बना रहा था।
पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस आरोपी के बयान की सच्चाई की जांच कर रही है। अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि कहीं आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश तो नहीं कर रहा। पुलिस उसके मानसिक स्वास्थ्य, बैकग्राउंड और दिल्ली आने के असली मकसद की गहराई से जांच कर रही है।